Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ... और इस कपूर बेगम का हुआ ऐसा टेलीविजन डेब्यू !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 04:18 PM (IST)

    दरअसल हाल ही में रीयल हसबेंड वाइफ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना करण के शो में आये थे और इस शो में ट्विकल के जवाबों से खूब हंगामा भी मचा था।

    मुंबई। करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में शाहिद कपूर की दीपिका पादुकोण के साथ होने वाली इंट्री के कयासों को शुक्रवार को उस समय ब्रेक लग गया जब शाहिद ने करण के सेट से एक तस्वीर दुनिया से साझा की। शाहिद हॉट कॉफी पीने के लिए परदे वाली पद्मावती रानी नहीं बल्कि अपने दिल की असली रानी मिसेज़ मीरा शाहिद कपूर को लेकर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद और मीरा ने यूं तो कई बार घूमने फिरने की तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर की हैं लेकिन ये मीरा कपूर का पहला टेलीविजन डेब्यू था। करण की कॉफी के इस सीजन में शाहिद ने गुरूवार को अपनी पत्नी मीरा के साथ शिरकत की और बताते हैं कि अपने आगाज़ के साथ ही उन्होंने महफ़िल भी लूट ली। शाहिद ने कारण के सेट से इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा। अपनी लव के साथ गर्म कॉफी। वैसे करण की कॉफी को पीने के लिए मियां-बीबी ने अपनी बेटी मीशा को कहां रख छोड़ा था इसका ख़ुलासा उन्होंने नहीं किया। शाहिद इससे पहले करण के शो में करीना कपूर , प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा के साथ आ चुके हैं लेकिन तब उनकी शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि करण ने अपने अंदाज़ में शो में शाहिद और मीरा से कई ट्रिकी सवाल भी पूछे और मीरा उनका जवाब देते वक्त काफी एक्साइटेड भी दिखीं।

    अलविदा 2016 : - जानिए , साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्में

    On the couch with my ❤️

    A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

    दरअसल हाल ही में रीयल हसबेंड वाइफ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना करण के शो में आये थे और इस शो में ट्विकल के जवाबों से खूब हंगामा भी मचा था। करण अपने शो में एक और पति- पत्नी को बुलाना चाहते थे और मीरा ने भी पहली बार टीवी पर आना कबूल किया। हां , सिर्फ शाहिद के साथ।