... और इस कपूर बेगम का हुआ ऐसा टेलीविजन डेब्यू !
दरअसल हाल ही में रीयल हसबेंड वाइफ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना करण के शो में आये थे और इस शो में ट्विकल के जवाबों से खूब हंगामा भी मचा था।
मुंबई। करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में शाहिद कपूर की दीपिका पादुकोण के साथ होने वाली इंट्री के कयासों को शुक्रवार को उस समय ब्रेक लग गया जब शाहिद ने करण के सेट से एक तस्वीर दुनिया से साझा की। शाहिद हॉट कॉफी पीने के लिए परदे वाली पद्मावती रानी नहीं बल्कि अपने दिल की असली रानी मिसेज़ मीरा शाहिद कपूर को लेकर गए थे।
शाहिद और मीरा ने यूं तो कई बार घूमने फिरने की तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर की हैं लेकिन ये मीरा कपूर का पहला टेलीविजन डेब्यू था। करण की कॉफी के इस सीजन में शाहिद ने गुरूवार को अपनी पत्नी मीरा के साथ शिरकत की और बताते हैं कि अपने आगाज़ के साथ ही उन्होंने महफ़िल भी लूट ली। शाहिद ने कारण के सेट से इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा। अपनी लव के साथ गर्म कॉफी। वैसे करण की कॉफी को पीने के लिए मियां-बीबी ने अपनी बेटी मीशा को कहां रख छोड़ा था इसका ख़ुलासा उन्होंने नहीं किया। शाहिद इससे पहले करण के शो में करीना कपूर , प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा के साथ आ चुके हैं लेकिन तब उनकी शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि करण ने अपने अंदाज़ में शो में शाहिद और मीरा से कई ट्रिकी सवाल भी पूछे और मीरा उनका जवाब देते वक्त काफी एक्साइटेड भी दिखीं।
अलविदा 2016 : - जानिए , साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्में
दरअसल हाल ही में रीयल हसबेंड वाइफ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना करण के शो में आये थे और इस शो में ट्विकल के जवाबों से खूब हंगामा भी मचा था। करण अपने शो में एक और पति- पत्नी को बुलाना चाहते थे और मीरा ने भी पहली बार टीवी पर आना कबूल किया। हां , सिर्फ शाहिद के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।