Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद ने आलिया के साथ काम करने के लिए साइन की 'शानदार'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Aug 2015 02:59 PM (IST)

    आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की स्टार बन गई हैं और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। अब तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी फिल्म साइन कर ली है। शाहिद कपूर ने बताया कि उन्होंने आलिया की वजह से ही विकास बहल की फिल्म 'शानदार' साइन की थी।

    मुंबई। आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की स्टार बन गई हैं और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। अब तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी फिल्म साइन कर ली है।

    पत्नी से तलाक की अटकलों पर अर्जुन रामपाल का ये करारा जवाब

    शाहिद कपूर ने बताया कि उन्होंने आलिया की वजह से ही विकास बहल की फिल्म 'शानदार' साइन की थी। बाद में उन्होंने आलिया के साथ 'उड़ता पंजाब' भी साइन की।

    दरअसल शाहिद से पूछा गया कि उन्होंने शानदार क्यों साइन की थी। इसपर उन्होंने तुरंत कहा, 'शानदार मैंने आलिया की वजह से साइन की। मैं आलिया के साथ काम करना चाहता था और ये फिल्म मेरे पास अकेला विकल्प थी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल शाहिद और विकास बहल की फिल्मों ने दर्शकों पर जादू कर दिया था। एक तरफ शाहिद की फिल्म 'हैदर' ने सभी का दिल जीत लिया था वहीं दूसरी तरफ विकास बहल की पहली निर्देशित फिल्म 'क्वीन' सब पर छा गई थी। हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले ही शाहिद को 'शानदार' में साइन कर लिया गया था।

    शाहिद ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, जब हमने फिल्म साइन की थी और जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे तब विकास की 'क्वीन' और मेरी 'हैदर' में से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। तो जिस वक्त हमने ये फिल्म शुरू की, हम लोग उतने उत्साहित नहीं थे। जैसे-जैसे साल गुजरा, लोगों ने हमारी तीनों की फिल्मों को पसंद किया इसलिए 'शानदार' खुद एक बड़ी फिल्म बन गई है।'

    22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही 'शानदार' में पंकज कपूर, संजय कपूर, दिलजीत दोसांज और शाहिद की बहन सना कपूर भी अहम किरदारों में हैं।

    'किसिंग' में इस हीरो ने इमरान हाशमी को भी पीछे छोड़ा