शाहिद को हनीमून पर जाने की मिल ही गई फुर्सत, जानें कहां गए वो
पिछले महीने शादी के बाद अब जाकर शाहिद कपूर को कुछ फुर्सत के पल मिले हैं और ऐसे में वो बिना एक पल भी समय गंवाए अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ हनीमून के लिए निकल पड़े हैं। शादी के बाद काम में व्यस्त होने की वजह से शाहिद कपूर
नई दिल्ली। पिछले महीने शादी के बाद अब जाकर शाहिद कपूर को कुछ फुर्सत के पल मिले हैं और ऐसे में वो बिना एक पल भी समय गंवाए अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ हनीमून के लिए निकल पड़े हैं। शादी के बाद काम में व्यस्त होने की वजह से शाहिद कपूर को इसके लिए समय ही नहीं मिल पाया था। खैर, अब आप ये भी जानना चाहेंगे कि आखिर दोनों हनीमून मनाने गए कहां हैं तो चलिए बता ही देते हैं।
रणबीर की यह लत छुड़वाने आॅस्ट्रिया ले गई थीं कट्रीना
खबर है कि शाहिद और मीरा हनीमून के लिए लंदन गए हैं। पहले दोनों का हनीमून पर पूरा यूरोप घूमने का प्लान था, मगर अब सिर्फ लंदन में ही दोनों के यादगार समय बिताने की खबर है। हनीमून से लौटने के बाद शाहिद फिर से अपनी फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन में व्यस्त हो जाएंगे।
इस फिल्म के साथ आएगा सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर
इस बीच, हनीमून के कारण आने वाले 23 और 24 अगस्त को 'झलक दिखला जा ' के एपिसोड में शाहिद के ना दिखने की भी खबर सामने आई है। इसके साथ ये बात भी पता चली है कि आने वाले इन एपिसोड में सलमान खान के साथ अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली अपनी फिल्म 'हीरो' को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।
आपको पता है अक्षय-टि्वंकल की शादी से जुड़ी ये मजेदार बात?
आपको बता दें कि बीते सात जुलाई को शादी करने के बाद इस खूबसूरत कपल ने 10 जुलाई को मुंबई में अपनी शादी का शानदार रिसेप्शन दिया था, जिसमें बॉलीवुड की तमाम जानीमानी हस्तियां शामिल हुई थीं। इसके बाद शाहिद अपनी फिल्मों और रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में व्यस्त हो गए थे। इस शो में उन्होंने पहली बार जज की कुर्सी संभाली है। इस शो के जरिए वो पहली बार टीवी पर भी अवतरित हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।