Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद को छोड़कर जाना चाहती थी कंगना जब दोनों रहते थे एक ही cottage में

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 01:24 PM (IST)

    कंगना इतना दुखी हो गई थी कि वहां से शिफ्ट करने का मन करता था। शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना मतलब बुरा सपना जैसा था।

    शाहिद को छोड़कर जाना चाहती थी कंगना जब दोनों रहते थे एक ही cottage में

    मुंबई। एक समय था जब शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच मनमुटाव की ख़बरों ने जोर पकड़ा था और बात यहां तक पहुंच गई थी कि ये कहा जाने लगा कि दोनों एक साथ प्रमोशन नहीं करेंगे। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म रंगून की शूटिंग के दौरान शाहिद और कंगना एक ही कॉटेज शेयर करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून की ज़्यादातर शूटिंग पूर्वोत्तर में हुई हैं और इसी दौरान जब अरुणाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग की जा रही थी तब शाहिद और कंगना सहित पूरी कॉस्ट और क्रू मेम्बर्स को एक ही कॉटेज में रहना पड़ा। बताया जाता कि ऐसा जानबूझ कर किया गया था ताकि सभी कलाकारों के बीच अच्छा तालमेल बैठे और हंसते-खेलते शूटिंग पूरी हो जाए। वैसे ऐसा किये जाने से प्राइवेसी की आदत रखने वालों को थोड़ी तकलीफ भी हुई। बताते हैं कि शाहिद कपूर हिप-हॉप म्यूज़िक के बेहद शौक़ीन हैं और रोज़ सुबह अपना ये शौक पूरा करते।

    बोले बाहुबली : so sorry, शाहरुख़ खान नहीं हैं हमारे साथ

    कंगना को शान्ति और सुकून पसंद है वो वो सुबह सुबह खूबसूरत नज़ारों को देखने निकल पड़ती थी। कंगना के मुताबिक एक रिमोट प्लेस पर उनका और शाहिद का कॉटेज बनाया गया था। सुबह सुबह उन्हें शाहिद की हिप-हॉप म्यूजिक के साथ जागना पड़ता। उसके स्पीकर्स से कानफाडू संगीत बजता था। इतना दुखी हो गई थी कि वहां से शिफ्ट करने का मन करता था। शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना मतलब बुरा सपना जैसा था। कंगना ने ये भी बताया कि वो पहाड़ों में पली बढ़ी हैं इसलिए उन्होंने शूटिंग के दौरान बहुत दिक्कत नहीं हुई लेकिन शाहिद के लिए ऐसा नहीं था।

    शाहरुख़ की संगत के लिए ये काम कर आईं दीपिका पादुकोण

    सैफ अली खान , कंगना रनौत और शाहिद कपूर स्टारर रंगून सेकेण्ड वर्ल्ड वार के दौरान का रोमांटिक ड्रामा है जो इसी महीने की 24 तारीख़ से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।