बोले बाहुबली : so sorry, शाहरुख़ खान नहीं हैं हमारे साथ
अब चाहे तो आप कह सकते हैं कि शाहरुख़ खान भी अब पहले नहीं जान पाएंगे कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?
मुंबई। काश ये ख़बर सही होती। लेकिन है नहीं। बाहुबली के दूसरे भाग में शाहरुख़ खान नहीं हैं। ये बात बाहुबली ने ट्विटर पर साफ़ साफ़ बता दी है।
दरअसल एक ख़बर आई थी कि 'बाहुबली- द कंक्लूजन ' के डायरेक्टर एसएस राजमौली दर्शकों को चौंकाने की योजना पर काम कर रहे हैं और इसलिए वो फिल्म में शाहरूख़ खान के साथ एक कैमियो शूट करना चाहते हैं। इस ख़बर के आने के बाद तूफ़ान मच गया और ऐसा माना जाने लगा कि बाहुबली और ग्रैंड होगी लेकिन ट्विटर पर अब इसका खंडन आ गया है। बाहुबली के ऑफिशियल ट्वीट ने बताया है कि शाहरुख़ खान हमारी फिल्म में होते तो अच्छा लगता लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हैं। ये ख़बर अफ़वाह है, सच्ची नहीं है।
आ गया एक और बाहुबली , ट्रेलर देखें , रितिक रोशन ने किया है रिलीज़
बाहुबली का दूसरा भाग 24 अप्रैल को आएगा और इन दिनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेज़ी से चल रहा है। अब चाहे तो आप कह सकते हैं कि शाहरुख़ खान भी अब पहले नहीं जान पाएंगे कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?We would have loved to have @iamsrk in our movie ! Who wouldn't ? But unfortunately it's a rumour! Not true ! #Baahubali2
— Baahubali (@BaahubaliMovie) February 14, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।