'गुलाबो' के लिए शाहिद-आलिया पहली बार साथ में देंगे लाइव परफॉर्मेंस
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों जोर-शोर से अपनी फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए वो लाइव परफॉर्मेंस करने को भी तैयार हैं।
मुंबई। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों जोर-शोर से अपनी फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए वो लाइव परफॉर्मेंस करने को भी तैयार हैं। जी हां, दरअसल वो अपनी इस फिल्म का पहला सॉन्ग 'गुलाबो' लॉन्च करने वाले हैं और ऐसा वो एक इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस के जरिए करना चाहते हैं।
धर्मेंद्र के फैंस के लिए है ये अच्छी खबर
ऐसे में यह पहली बार होगा, जब शाहिद और आलिया एक साथ स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं और ट्रेलर और पोस्टर्स में उनकी जोड़ी काफी क्यूट लग रही है। दोनों ने ट्वीट कर सॉन्ग 'गुलाबो' का फर्स्ट लुक जारी किया है। आलिया इसमें मूंछ लगाए नजर आ रही हैं।
उनका यह सॉन्ग आज ही रिलीज होने वाला है। इसमें शाहिद की बहन सना भी नजर आएंगी। 'क्वीन' फिल्म का निर्देशन करने वाले विकास बहल ने ही यह फिल्म बनाई है। सॉन्ग 'गुलाबो' को अन्विता दत्त ने लिखा है और विशाल डडलानी और अनुशा मनी ने अपनी आवाज में गाया है। फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।