Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानिए जब सालों बाद साथ आए शाहिद-करीना तो क्या हुआ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2016 12:21 PM (IST)

    'जब वी मेट' के बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर खान 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगे। शनिवार को ट्रेलर लाॅन्च के दौरान दोनों मंच पर एक साथ थे। असहजता के भाव उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे।

    मुंबई (जेएनएन)। 'जब वी मेट' के बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर खान 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगे। शनिवार को ट्रेलर लाॅन्च के दौरान दोनों मंच पर एक साथ थे। असहजता के भाव उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे। मंच पर शाहिद और करीना के मध्य में आलिया खड़ी थीं। शाहिद और करीना एक दूसरे से नजर मिलाने से बचते रहे। दोनों ने साथ में फोटो भी नहीं खिंचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उड़ता पंजाब' का देखिए ट्रेलर, शाहिद-आलिया ड्रग्स की चपेट में, करीना हैं डॉक्टर

    फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने कहा, 'घुमा फिर कर सवाल क्यों कर रहे हैं? अगर आप मेरे और करीना के बारे में बात कर रहे हैं तो हमारा साथ में कोई सीन नहीं है। जब हमने साथ में काम किया ही नहीं तो उसके बारे में पूछने से क्या फायदा? लिहाजा हमें बड़ा मजा आया एक दूसरे के साथ अलग-अलग दिनों में काम करके।' यह फिल्म पंजाब में ड्रग की समस्या पर आधारित है। फिल्म से पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ सुपरस्टार डेब्यू कर रहे हैं। इसकी कहानी शाहिद, आलिया, करीना और दिलजीत के किरदारों के ईदगिर्द घूमती है।

    'उड़ता पंजाब' से शाहिद, आलिया, करीना, दिलजीत का फर्स्ट लुक यहां देखें

    'जब वी मेट' में शाहिद और करीना की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। दोनों को साथ में देखने को प्रशंसक बेकरार हैं। क्या फिल्म में साथ में स्क्रीन न शेयर करने का आप दोनों को मलाल है? इस बाबत शाहिद ने कहा, 'जो हुआ नहीं उसके बारे में बात करने से क्या फायदा?' तब तक करीना बोल उठीं, 'जब वी मेट की डीवीडी बाजार में उपलब्ध हैं।' क्या दोनों 'जब वी मेट' के सीक्वल में साथ काम करने के इच्छुक नहीं होंगे? जवाब में करीना ने कहा, 'यह सवाल इम्तियाज अली से पूछा जाना चाहिए।'

    वाइफ मीरा के प्रेग्नेंट होने के सवाल पर शाहिद कपूर ने दिया ये जवाब

    वहीं शाहिद ने उनके सुर में सुर मिलाने की बजाय कहा, 'बननी होती तो बन गई होती। मुझे लगता है कि इम्तियाज अली आगे बढ़ गए हैं।' उनका इशारा करीना और खुद की ओर था। ब्रेक अप के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। करीना, सैफ अली खान की बेगम बन चुकी हैं। जबकि शाहिद, मीरा के चुके हैं। पिता बनने के सवाल पर शाहिद ने बेबाकी से कहा, 'हां, मैं बाप बनने वाला हूं।'