Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: शाहिद के बाद 'उड़ता पंजाब' से करीना का 'डॉक्टर' लुक भी आया सामने

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2016 03:19 PM (IST)

    जब से 'उड़ता पंजाब' से शाहिद कपूर का 'रॉकस्टार' लुक सामने आया है, तब से फैंस की इस फिल्म में दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। अब करीना कपूर का भी लुक सामने आ गया है।

    नई दिल्ली। जब से 'उड़ता पंजाब' से शाहिद कपूर का 'रॉकस्टार' लुक सामने आया है, तब से फैंस की इस फिल्म में दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। ऐसे में इस दिलचस्पी को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने करीना कपूर का लुक भी जारी कर दिया गया है, जो सिंपल एंड सीरियस है। जानेमाने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर करीना का लुक शेयर किया है, जो ये रहा। यह 'उड़ता पंजाब' का एक पोस्टर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगूरी भाभी फंसीं बहुत बड़ी मुश्किल में, क्या अब कभी नहीं दिखेंगी टीवी पर?

    'उड़ता पंजाब' में करीना, डॉ. शिवानी गुप्ता की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से करीना का लुक आपको 'जब वी मेट' की गीता की याद दिला देगा। करीना सिंपल सलवार-कमीज में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वो शहर में प्रैक्टिस छोड़ ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए पंजाब के ग्रामीण इलाकों में चली जाती हैं। वैसे करीना पहले भी डॉक्टर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

    कंगना और करीना की बढ़ती करीबियां बनीं चर्चा का विषय!

    अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ठ भी नजर आएंगी और यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है। शाहिद इसमें एक रॉकस्टार टॉमी सिंह का किरदार निभा रहे हैं और उनका लुक काफी दिलचस्प है और हो सकता है यंगस्टर्स के बीच यह पॉपुलर हो जाए।

    वहीं 'जब वी मीट' के बाद शाहिद-करीना की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखना भी काफी दिलचस्प होगा। आलिया के साथ भी शाहिद हाल ही में 'शानदार' में नजर आए थे। हालांकि ये अलग बात है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। वैसे इस फिल्म से दिलजीत दोसांझ का भी पुलिस अवतार सामने आ चुका है और यह भी काफी दिलचस्प है।

    बिपाशा बसु को अपनी बहनों से मिला यह बहुत ही प्यारा गिफ्ट