शाहरुख़ खान की बेटी का ' गर्ल्स गैंग' संग ये दिलक़श अंदाज़ , देखें तस्वीरें
अलीबाग में किंग खान के बर्थडे सेलेब्रेशन के मौके पर करण जौहर , श्वेता बच्चन नंदा , जोया , इम्तियाज़ अली और रणबीर कपूर भी मौजूद थे। ...और पढ़ें

मुंबई। शाहरुख़ खान ने इस साल अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को खूब लेट करवाया। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अलीबाग में पार्टी कर रहे थे। बॉलीवुड के इन सितारों के साथ उनका परिवार भी था और बेटी सुहाना तो पापा के बर्थडे पर कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड नज़र आई।
मुंबई की ' पेज थ्री ' कम्युनिटी के ज्यादातर लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में कुछ सितारों की वाइफ्स की आपस में खूब छनती है और इन्होंने तो अपनी एक गैंग भी बना रखी है और अब लगता है कि मम्मी के साथ साथ उनकी बेटियों में भी खूब बनने लगी है। किंग खान की अलीबाग की पार्टी में स्टार्स किड्स का भी ऐसा ही टशन दिखा। पार्टी में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना , संजय कपूर की बेटी सनाया और चंकी पांडे की बेटी अनन्या का दिलकश अंदाज दिखा। तीनों ने मिल कर ना सिर्फ जमकर पार्टी की बल्कि पोज़ दे दे कर खूब फोटो भी खिंचवाई।
रणवीर सिंह ने 'बेफिक्रे' में 23 किस ही नहीं किये, 21 थप्पड़ भी खाए...!


वैसे इस गर्ल्स गैंग के लिए डबल सेलेब्रेशन भी था क्योंकि शाहरुख़ खान के साथ संजय कपूर की बेटी सनाया भी बर्थ डेट शेयर करती हैं। जोया अख्तर ने तो बाकायदा इस गैंग को ' पॉवरफुल गर्ल्स ' का नाम दिया।
शाहरुख खान ने इसलिए अपने बर्थडे पर रिलीज नहीं किया 'रईस' का ट्रेलर!
अलीबाग में किंग खान के बर्थडे सेलेब्रेशन के मौके पर करण जौहर , श्वेता बच्चन नंदा , जोया , इम्तियाज़ अली और रणबीर कपूर भी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।