रणवीर सिंह ने 'बेफिक्रे' में 23 किस ही नहीं किये, 21 थप्पड़ भी खाए...!
रणवीर ने शूटिंग में मौजूद 21 क्रू-मेंबर्स से कहा कि वो उसे एक-एक करके थप्पड़ मारें, ताकि उनके चेहरे के भाव बदल सकें। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। अभी तक फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बीच जो 23 किस हैं, उन्हीं की चर्चा सुनने को मिली है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि रणवीर ने 'बेफिक्रे' में सिर्फ 23 लिपलॉक ही नहीं दिए हैं, बल्कि 21 थप्पड़ भी खाए हैं।
दरअसल, रणवीर को 'बेफिक्रे' के टाइटल सॉन्ग 'उड़े दिल बेफिक्रे...' में एक उदास और आलसी शख्स की भूमिका निभानी थी। उन्हें गले में एक बोर्ड लटका कर बैठना था, जिस पर लिखा है कि काम करने में बहुत आलस आता है, इसलिए मुंह पर कहीं भी 2 थप्पड़ मारिए और एक यूरो दीजिए। अब रणवीर को किरदार में घुसने के लिए उदास होना था। लेकिन काफी कोशिश के करने के बाद भी रणवीर के चेहरे पर वो दुखी होने वाले भाव आ ही नहीं पा रहे थे। ऐसे में रणवीर को एक आइडिया आया।

बिग बॉस 10: लोपामुद्रा बिकनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं, स्वामी ओमजी बोले...
रणवीर ने शूटिंग में मौजूद 21 क्रू-मेंबर्स से कहा कि वो उसे एक-एक करके थप्पड़ मारें, ताकि उनके चेहरे के भाव बदल सकें। फिर क्या था क्रू-मेंबर्स ने रणवीर के चेहरे पर एक-एक करके 21 थप्पड़ मारे। रणवीर इस दौरान कह रहे थे- और तेज मारो...! आखिरकार रणवीर के चेहरे पर वो भाव आ गए, जिनकी डायरेक्टर को तलाश थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।