तस्वीरें : पहली बार ऐसी दिखी शाहरुख़ खान फैमिली , सेम-सेम , न्यू पिंच !!!
गौरी शौक़ के साथ पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं और उन्होंने कंटेम्पररी लिविंग एंड डिज़ाइन पर एक किताब लिखी है।
मुंबई। शाहरुख़ खान भले ही पूरे साल सिर्फ काम में भी बिज़ी हो लेकिन बात जब परिवार और ख़ासकर बच्चों की आती है तो वो सबकुछ भूल जाते हैं। किंग खान ने अपने परिवार के साथ एक ऐसा फोटो शूट किया है जिसे देख कर आप कहेंगे - वाह !
दरअसल खान परिवार का ये फोटो शूट है बेगम खान यानि गौरी की आने वाली नई किताब के लिये। गौरी शौक़ के साथ पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं और उन्होंने कंटेम्पररी लिविंग एंड डिज़ाइन पर एक किताब लिखी है। लन्दन में इस शुक्रवार को इस किताब को लॉन्च किया जाएगा और इस मौके पर पूरा खान परिवार वहां मौजूद होगा। ये फोटो शूट भी उसी किताब का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि अबराम के खान परिवार में आगमन के बाद पूरी खान फैमिली का ये पहला फोटो शूट है। एक तस्वीर में शाहरुख़ , गौरी , आर्यन , सुहाना और अबराम सभी नीले रंग की डेनिम और सफ़ेद रंग के शर्ट-टॉप में नज़र आ रहे हैं तो दूसरे में किंग खान अपने दो बच्चों के साथ हैं।
कपूर खानदान से जुड़ा एक और चिराग बॉलीवुड में , लड़कियां देख कर कहेंगी 'WOW '
दरअसल हाल ही में गौरी, एक नामी रियाल इस्टेट ब्रांड की एम्बेसेडर बनी हैं और ये किताब उसी कोलैबरेशन का हिस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।