Exclusive: 'ऐ दिल है मुश्किल' में कुछ इस अंदाज़ में होगी शाह रूख़ की एंट्री!
फ़िल्म का पाक कलाकार फ़वाद ख़ान की मौजूदगी के चलते विरोध किया जा रहा है। शाह रूख़ की रूमानी एट्री देखने के लिए 28 अक्टूबर का वेट करना होगा। ...और पढ़ें

मुंबई। करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' कई कारणों से चर्चा में है। इनमें से एक वजह है इस फ़िल्म में होने वाले केमियो। इनमें से शाह रूख़ ख़ान का केमियो सबसे अहम है। किंग ख़ान फ़िल्म में एंट्री कैसे लेंगे इसका खुलासा एक्सक्लूसिव जागरण डॉट कॉम पर किया जा रहा है।
फिल्म से जुड़े क़रीबी सूत्रों ने नाम ना बताने की शर्त पर यह राज़ खोला है कि शाह रूख़ ख़ान को इस फिल्म में करण जौहर उनके आइकॉनिक रोमांटिक अंदाज़ में ही एंट्री दिलवाने वाले हैं। यह ख़बर भी पहले सामने आ चुकी है कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन के पति के किरदार में फिल्म में होंगे, लेकिन नयी और दिलचस्प ख़बर यह है कि शाह रूख़ की एंट्री ऐश्वर्या राय बच्चन के रेश्मी और काले बालों से खेलते हुए बिल्कुल रूमानी अंदाज में होगी। वो एंट्री सीन में ऐश के साथ रोमांटिक मूड में उनके हुस्न के साथ-साथ उनके बालों की तारीफ़ करते नज़र आएंगे। करण जौहर तो इस बात के गवाह रहे हैं कि शाह रूख़ किस तरह रोमांस के आइकॉन बने हैं।
हॉट बेब मल्लिका शेरावत इनके साथ कर रही हैं बेबी प्लानिंग
चूंकि वो उनके साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भी सेट पर मौजूद थे और बाद में कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों से उन्होंने भी शाह रूख़ को रोमांटिक हीरो का दर्ज़ा देने में अहम भूमिका निभायी है। शायद यही वजह है कि उन्होंने शाह रूख़ को इस फ़िल्म में भी रूमानी अंदाज में ही पेश किया है।
ऐश्वर्या-रणबीर की इंटीमेसी से नाराज़ नहीं अमिताभ बच्चन, देखें तस्वीर
आपको बताते चलें कि फ़िल्म का पाक कलाकार फ़वाद ख़ान की मौजूदगी के चलते विरोध किया जा रहा है। शाह रूख़ की रूमानी एट्री देखने के लिए 28 अक्टूबर का वेट करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।