Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान का खुलासा, पहली बार मुंबई पहुंचते ही पड़ा था थप्पड़

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2016 10:55 AM (IST)

    शाहरुख खान ने मुंबई के 'यश राज स्टूडियोज' में अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' का ट्रेलर जारी करते हुए कई मजेदार बातें बताईं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। शाहरुख खान ने मुंबई के 'यश राज स्टूडियोज' में अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' का ट्रेलर जारी करते हुए कई मजेदार बातें बताईं। सुपरस्टार ने इस दौरान अपने फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए। तभी जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वो पहली बार मुंबई फ्लाइट से आए थे या ट्रेन से? तो शाहरुख ने पूरी बात खुलकर बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए 'फैन' का मजेदार ट्रेलर, शाहरुख खान हैं डबल रोल में

    शाहरुख ने कहा, 'मैं पहली बार मुंबई ट्रेन से ही आया था। मुंबई में जब ट्रेन ने प्रवेश किया तो वो एक लोकल में बदल गई थी और इस बात का मुझे जरा भी अहसास नहीं था। इसलिए मैं लोगों को मेरी बर्थ पर नहीं बैठने दे रहा था। एक महिला को जरूर मैंने बैठने की इजाजत दी, हालांकि साथ में यह भी कहा कि आप बैठ जाइए मगर मैं किसी भी आदमी को मेरी बर्थ पर बैठाने की इजाजत आपको नहीं दूंगा। यह सुनते ही उस महिला ने मुझे जोरदार तमाचा जड़ दिया और कहा कि यह बर्थ तुम्हारी नहीं है, सभी की है।'

    वहीं पहली बार किसी फैन से मिलने की बात याद करते हुए शाहरुख ने बताया, 'मैं दिल्ली में ऑटो रिक्शा से सफर कर रहा था। तभी दो महिलाएं मुझे देखकर चिल्लाईं 'अभिमन्यु राय'। यह पहली बार था जब मैं किसी फैन को देख रहा था। पहली बार मुझे अहसास हुआ कि लोग मुझे भी पहचानते हैं। मैं नहीं जानता कि वो दो महिलाएं कहां हैं, लेकिन मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उस वक्त उन्होंने मुझे स्टार जैसा महसूस करवाया था।'

    प्रियंका फिर बोल्ड अंदाज में, 'क्वांटिको' के नए प्रोमो में हॉट सीन की झलक

    आपको बता दें कि 'फौजी' टीवी सीरियल में शाहरुख के किरदार का नाम 'अभिमन्यु राय' था, जो काफी चर्चित हुआ था। वैसे शाहरुख की आने वाली फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है, जिसमें फैन और सुपरस्टार के डबल रोल में हैं। इसके अलावा इस साल शाहरुख की फिल्म 'रईस' भी आने वाली है। फिलहाल इस फिल्म की मुंबई में ही शूटिंग चल रही है। इसमें वो एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नजर आएंगे।