Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ ख़ान ने माना, रणबीर ने ही सुझाया था टाइटल, देंगे 5000 का ईनाम

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jun 2017 12:08 PM (IST)

    फ़िल्म का टाइटल फ़ाइनल होने की ख़बरें बाहर आईं, तो शाह रुख़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये टाइटल रणबीर कपूर ने सजेस्ट नहीं किया है। इसलिए उन्हें 5000 रुप ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाह रुख़ ख़ान ने माना, रणबीर ने ही सुझाया था टाइटल, देंगे 5000 का ईनाम

    मुंबई। आख़िरकार रणबीर कपूर की जीत हुई और शाह रुख़ ख़ान ने शुरुआती इंकार के बाद मान लिया है कि उनकी फ़िल्म का टाइटल रणबीर कपूर ने ही सुझाया था और इसके लिए वो रणबीर को 5000 रुपए की ईनामी राशि देने के लिए भी राज़ी हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अख़बार से बातचीत में शाह रुख़ ने कहा, ''मैं ये कहना तो नहीं चाहता, पर रणबीर ने ही ये सजेस्ट किया था। इसलिए हमें रणबीर को इसके लिए 5000 रुपए देने हैं।'' शाह रुख़ आगे बताते हैं, ''जिस दिन फ़िल्म लांच की गई थी, उस दिन उसने मुझे कॉल करके कहा था- 'शाह रुख़ भाई, फ़िल्म का नाम 'जब हैरी मेट सेजल' होना चाहिए।' मुझे ये काफ़ी पसंद आया, लेकिन इम्तियाज़ अली ने कहा कि ये लोगों को उनकी फ़िल्म 'जब वी मेट' की याद दिलाएगा। इसके बाद टाइटल सांग आया, जिसके साथ टाइटल का मतलब भी समझ आया। इसलिए काफ़ी सोच-विचार के बाद हमने 'जब हैरी मेट सेजल' नाम रख दिया।''

    यह भी पढ़ें: कहीं हॉलीवुड फ़िल्म When Harry Met Sally की कॉपी तो नहीं जब हैरी मेट सेजल

    आपको बता दें कि इस मज़ाक की शुरुआत शाह रुख़ के ट्वीट से हुई थी। जैसे ही फ़िल्म का टाइटल फ़ाइनल होने की ख़बरें बाहर आईं, शाह रुख़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये टाइटल रणबीर कपूर ने सजेस्ट नहीं किया है। इसलिए उन्हें 5000 रुपए का ईनाम नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण समेत ये एक्ट्रेसेज़ हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार

    इसी मज़ाक को रणबीर ने शुक्रवार (9 मई) को अपनी फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के गाने 'ग़लती से मिस्टेक' की लांचिंग के दौरान आगे बढ़ाया। रणबीर ने इस बारे में पूछे जाने पर टाइटल सजेस्ट करने का पूरा क़िस्सा सुनाया- ''मैं महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था, जहां शाह रुख़ सर और इम्तियाज़ अली भी शूटिंग कर रहे थे। इसलिए मैं उनसे मिलने गया और उनसे बात-चीत के दौरान मैंने टाइटल का सुझाया। एक फ़ैन की तरह मैं इस फ़िल्म का इंतज़ार कर रहा हूं और एक दर्शक के नाते एसआरके-इम्तियाज़ अली के दिलचस्प कॉलेबॉरेशन को लेकर उत्साहित हूं।'' 

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान बने इस मुहिम का हिस्सा, लोगों को किया जागरूक, देखें तस्वीरें

    रणबीर ने आगे कहा, ''मैंने फ़िल्म का टाइटल सजेस्ट किया था और उस वक़्त सब लोग मुझ पर हंस रहे थे, कह रहे थे- 'क्या बकवास टाइटल है।' आज जब मेरे वाले टाइटल के साथ फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई।''

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर ना हो फ़िल्मों को क्लैश, इसलिए शाह रुख़ ने खेला मास्टर स्ट्रोक

    रणबीर को जब ये बताया गया कि शाह रुख़ ने उन्हें रिवॉर्ड देने से इंकार कर दिया है, तो रणबीर ने कहा, ''मुझे रिवॉर्ड के बारे में पता नहीं था। अब जबकि पता चल गया है, मैं शाह रुख़ सर से 5000 रुपए लेने मन्नत जाऊंगा... नक़द लूंगा।'' 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में अनुष्का शर्मा तीसरी बार शाह रुख़ के साथ पेयर अप हो रही हैं।