Photos : मुंबई की सड़कों पर माहिरा संग ओपन जीप में नजर आए शाहरुख खान
शाहरुख खान पाक एक्ट्रेस माहिरा खान संग ओपन जीप में मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आए हैं। एक तस्वीर में माहिरा के हाथ में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है।
नई दिल्ली। गुजरात के बाद शाहरुख खान इन दिनों मुंबई में अपनी फिल्म 'रईस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शाहरुख पाक एक्ट्रेस माहिरा खान संग ओपन जीप में मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में माहिरा के हाथ में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है।
अपनी इस गर्लफ्रेंड को किस करते सलमान हुए कैमरे में कैद, देखें तस्वीर
इसके अलावा एक तस्वीर में शाहरुख बुलेट चलाते भी नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके पीछे वाली सीट पर एक्टर मुहम्मद जीशान अयूब बैठे दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि 'रईस' 1980 के दशक में गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान स्मगलर की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म में शाहरुख के लुक से हम आपको पहले ही रूबरू करा चुके हैं, फिर भी बताते चलें कि वो फिल्म में पठानी सूट पहने, बढ़ी दाढ़ी में नजर आएंगे।
लता मंगेश्कर करेंगी रणवीर सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित
राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख पाक एक्ट्रेस माहिरा संग रोमांस करते दिखाई देंगे, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली 'रईस' का मुकाबला सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।