Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई लौट रहे थे शाहरुख और फ्लाइट में हो गया हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2014 09:18 AM (IST)

    आप फ्लाइट से कहीं जा रहे हों और आपको पता चले कि शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार भी आप ही की फ्लाइट में सवार है तो शायद आपकी भी वही हाल होगा, जो मलेशिया से मुंबई लौट रही फ्लाइट के मुसाफिरों का था। जैसे ही पैसेंजरों को पता चला कि शाहरुख भी इसी फ्लाइट में सवार हैं तो अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए पैसेंजरों की भीड़ उमड़ पड़ी और फ्लाइट में एक बार तो हंगामा मच गया।

    मुंबई। आप फ्लाइट से कहीं जा रहे हों और आपको पता चले कि शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार भी आप ही की फ्लाइट में सवार है तो शायद आपकी भी वही हाल होगा, जो मलेशिया से मुंबई लौट रही फ्लाइट के मुसाफिरों का था। जैसे ही पैसेंजरों को पता चला कि शाहरुख भी इसी फ्लाइट में सवार हैं तो अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए पैसेंजरों की भीड़ उमड़ पड़ी और फ्लाइट में एक बार तो हंगामा मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने चुराई सलमान की लकी डेट, पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें

    मलेशिया में 'टेम्पटेशन रीलोडेड टूर' खत्म करके जब शाहरुख खान मुंबई लौट रहे थे तो उस फ्लाइट के पैसेंजर अपने सुपरस्टार से मिलने के लिए उमड़ पड़े। ब फ्लाइट में घोषणा की गई कि शाहरुख भी इसी फ्लाइट में हैं तो प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शाहरुख की ही फ्लाइट के पैसेंजर रोहित नाग ने बताया, 'मैंने जब चेक इन किया, मैंने देखा कि मलेशियन एअरलाइन स्टाफ बहुत उत्साहित था। एयर होस्टेस ने ही स्टार का स्वागत नहीं किया, बल्कि पायलट भी लगातार अनाउंस करते गए कि एसआरके फ्लाइट में हैं।'

    कौन सी फोटो को देखकर इमोशनल हो गए शाहरुख?

    नाग ने बताया कि शाहरुख के फैंस उनका नाम लेकर चिल्लाते रहे। कई लोगों ने उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की क्योंकि वह उनसे ऑटोग्राफ और उनके साथ फोटो लेना चाहते थे। एक और पैसेंजर के मुताबिक, 'एक समय बाद स्टाफ को भीड़ को संभालने में परेशानी हुई।'

    पढ़ें: अजय देवगन की एक हां ने कैसे चमकाई शाहरुख खान की किस्मत

    पैसेंजर ने बताया, टेक ऑफ के 15 मिनट बाद, सभी लोग एसआरके को देखने के लिए उमड़ पड़े। स्टाफ को भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। यहां तक कि फूड भी थोड़ा देर से सर्व किया गया क्योंकि प्रशंसक अपनी सीट पर बैठने को तैयार ही नहीं थे।