Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पिता के जन्‍मदिन पर ऐसे भावुक हो गए शाहरुख

    किसी भी शख्‍स की जिंदगी में माता-पिता की जगह कोई नहीं ले सकता। चाहे वो कितना भी बड़ा सुपरस्‍टार क्‍यों ना हो। पिता ताज मोहम्‍मद खान की जयंती पर शाहरुख खान ने भी अपना दर्द बयां किया। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा कि वो काफी अकेला महसूस कर रहे हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 28 Oct 2015 03:07 PM (IST)

    मुंबई। किसी भी शख्स की जिंदगी में माता-पिता की जगह कोई नहीं ले सकता। चाहे वो कितना भी बड़ा सुपरस्टार क्यों ना हो। पिता ताज मोहम्मद खान की जयंती पर शाहरुख खान ने भी अपना दर्द बयां किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो काफी अकेला महसूस कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए शाहरुख खान के सबसे बड़े 'फैन' गौरव से

    शाहरुख ने ट्वीट किया,' मेरे बच्चे वापस चले गये हैं, अब मैं अकेला हो गया हूं। मेरे पिताजी के जन्मदिन पर बच्चों के साथ रहना अच्छा लगा। मुझे उम्मीद है मैं एक अच्छा पिता बन पाऊंगा।' इस ट्वीट के साथ उन्होंने पिता की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर किया।

    आपको बता दें कि शाहरुख खान पिछले काफी समय से रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में व्यस्त हैं। पांच साल बाद इस फिल्म में वो काजोल के साथ नजर आने वाले हैं। वैसे क्रिसमस पर रिलीज हो रही इस फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन, बोमन ईरानी और जॉनी लीवर भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'दिलवाले के अलावा शाहरुख खान की 'फैन' और 'रईस' फिल्में भी आने वाली हैं।

    ये सिंगर 14 साल में हुई थी यौन शोषण की शिकार, बयां किया दर्द