ट्विटर पर शाहरुख के हुए डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स, फिर भी अमिताभ आगे
शाहरुख खान शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस से सीधे मुखातिब होते रहते हैं। शायद इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़कर डेढ़ करोड़ (15 मिलियन) हो गई है। जी हां, और इसके साथ ही वो
नई दिल्ली। शाहरुख खान शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस से सीधे मुखातिब होते रहते हैं। शायद इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़कर डेढ़ करोड़ (15 मिलियन) हो गई है। जी हां, और इसके साथ ही वो अमिताभ बच्चन के बाद दूसरे ऐसे अभिनेता बन गए हैं, जिनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या सबसे ज्यादा है।
जानें, एक दूसरे के लिए क्या हैं आथिया और सूरज
आपको बता दें कि ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के फॉलोवर्स की संख्या एक करोड़ 70 लाख है। इसके बाद डेढ़ करोड़ फॉलोवर्स के साथ शाहरुख खान दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। इसको लेकर उन्होंने एक बहुत ही प्यारा ट्वीट कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। साथ में एक तस्वीर में पोस्ट की है।
शाहरुख खान ने इस मामले में दूसरे खान स्टार्स यानी आमिर खान और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। आमिर खान के ट्विटर पर एक करोड़ 44 लाख और सलमान खान के एक करोड़ 37 लाख फॉलोवर्स हैं। शाहरुख खान जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में काजोल के साथ नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।