Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आथिया शेट्टी ने 'हीरो' के बारे में की खुलकर बातें, पढ़ें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2015 12:13 PM (IST)

    सलमान खान की प्रोडक्‍शन फिल्‍म 'हीरो' से दो बॉलीवुड स्‍टार्स के बेटे-बेटी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। बात कर रहे हैं आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की, जिनकी पहली फिल्‍म 'हीरो' 11 सितंबर को ही रिलीज होने वाली है।

    मुंबई। सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से दो बॉलीवुड स्टार्स के बेटे-बेटी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। बात कर रहे हैं आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की, जिनकी पहली फिल्म 'हीरो' 11 सितंबर को ही रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, 'किस किसको प्यार करूं' के सेट पर कपिल शर्मा को

    फिलहाल सूरज और आथिया दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में जब वो एक कॉलेज में पहुंचे तो वहां उन्होंने एक दूसरे के बारे में भी खुलकर बातें की। यह बताया कि वो एक दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं। दरअसल, दोनों से पूछा गया कि वो एक को-स्टार के तौर पर एक दूसरे को बयां करें।

    इस पर सूरज ने कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आथिया उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर हैं, क्योंकि वो उनकी वजह से ही फिल्म में एक हीरो की तरह दिख रहे हैं। वहीं आथिया ने अपने 'हीरो' के बारे में कहा कि वो सभी लड़कियों के लिए बहुत ही फनी हैं और शरारती भी। उन्होंने मुझे काफी परेशान किया और सेट पर कई प्रैंक भी किए।

    आखिर लंदन में करने क्या वाले हैं अक्षय कुमार?

    हालांकि आथिया ने सूरज के बारे में यह भी कहा कि वो इन सबके बावजूद एक को-स्टार के तौर पर बहुत ही अमेजिंग हैं और वो हॉट भी हैं। आपको बता दें कि उनकी फिल्म 'हीरो' को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है। चूंकि दोनों ही बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे हैं, इसलिए उनसे उम्मीदें भी ज्यादा हैं।