Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख और सलमान की हो गई दोस्‍ती!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2015 10:53 AM (IST)

    शाहरुख खान और सलमान खान की आखिरकार दोस्‍ती हो गई है। ये बात हम नहीं खुद शाहरुख कह रहे हैं। हालांकि शाहरुख और सलमान अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी अपनी फिल्मों 'रईस' और 'सुल्तान' के साथ टकराएंगे।

    मुंबई। शाहरुख खान और सलमान खान की आखिरकार दोस्ती हो गई है। ये बात हम नहीं खुद शाहरुख कह रहे हैं। हालांकि शाहरुख और सलमान अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी अपनी फिल्मों 'रईस' और 'सुल्तान' के साथ टकराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड सितारों से ज्यादा कमाते हैं अमिताभ

    लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान शाहरुख का कहा कि वे दोस्त हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्में एक साथ रिलीज को टकराव के तौर पर नहीं देखते। शाहरख ने कहा, 'अब हम दोस्त बन गये हैं। इसलिए सबकुछ हम साथ में करेंगे। आप सबके लिए यह टकराव है, लेकिन हमारे लिए नहीं। कमाई का टकराव हो सकता है, लेकिन हमारे लिए बराबर-बराबर मुनाफा होगा।'

    टीवी एक्टर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, हालत बेहद गंभीर

    बता दें कि सलमान की 'सुल्तान' को आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें बताया गया कि ये अगले साल ईद पर रिलीज होगी। वहीं राहुल ढोलकिया निर्देशित 'रईस' एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख के साथ नवोदित अभिनेत्री माहिरा खान दिखाई देंगी। इसमें फरहान अख्तर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काम कर रहे हैं।

    श्रद्धा कपूर पर वरुण धवन का हुआ ऐसा असर कि...!

    गौरतलब है कि साल 2006 में शाहरख की 'डॉन' और सलमान की 'जानेमन' आसपास ही रिलीज हुई थीं। डॉन बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी, जबकि 'जानेमन' का जादू नहीं चल पाया।