Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड फ़िल्मों के लिए खुली हैं शाहरुख़ ख़ान की बाहें

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 03:55 PM (IST)

    जब एक फैन ने पूछा कि क्या आप हॉलीवुड फ़िल्मों में काम करना चाहेंगे? शाहरुख़ ने कहा...

    हॉलीवुड फ़िल्मों के लिए खुली हैं शाहरुख़ ख़ान की बाहें

    मुंबई। सभी चाहते हैं कि हमारे बॉलीवुड स्टार्स देश की सीमाओं को लांघ कर अपना टैलेंट सबके सामने लाए।दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड की तरफ़ उड़ान भरने के बाद तो अब हर बॉलीवुड स्टार को उनके हॉलीवुड प्लान के बारे में पूछा जाने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में किसीने शाहरुख़ ख़ान से भी यही सवाल किया और शाहरुख़ ने इसका जवाब भी दिया। दरअसल, शाहरुख़ ट्वीटर पर बेहद एक्टिव रहतें हैं और आए दिन अपने फैन्स के साथ बातें करते रहते है। और हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म रईस के कारण तो वो और ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। शाहरुख़ इन दिनों घंटो अपने फैन्स से ट्वीट चैट करते हुए दिखाई दिए हैं और ऐसा आज फिर हुआ।

    इसे भी पढ़ें- दुल्हे वरुण धवन का टेढ़ा मुहं पसंद आया रईस शाहरुख़ ख़ान को

    इस चैट के ज़रिये वैसे तो शाहरुख़ सभी को मज़े से जवाब दे रहे थे और जब किसीने उनसे पूछा कि क्या वो हॉलीवुड डायरेक्टर, एक्टर पॉल फ़िग के साथ फ़िल्म करना चाहेंगे? इसके जवाब में SRK ने कहा 'बिल्कुल, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं।' आपको बता दें कि पॉल ने स्पाई, ब्राइड्समेड, द हीट जैसी फ़िल्मों में काम किया है। वैसे, शाहरुख़ को हॉलीवुड फ़िल्मों में देखना काफ़ी इंट्रेस्टिंग होगा, है ना?