Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हे वरुण धवन का टेढ़ा मुहं पसंद आया रईस शाहरुख़ ख़ान को

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 02:55 PM (IST)

    याद है वो टीज़र जहां बदरी के फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि टेढ़ा मुहं क्यों बना रहे हो, शाहरुख़ ख़ान हो क्या? रियल लाइफ में शाहरुख़ को यही पसंद आया!

    दुल्हे वरुण धवन का टेढ़ा मुहं पसंद आया रईस शाहरुख़ ख़ान को

    मुंबई। फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। मज़े की बता यह है कि आम जनता के साथ-साथ इसे रईस शाहरुख़ ख़ान ने भी देखा है और बहुत पसंद भी किया है।

    वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर यह फ़िल्म शाहरुख़ के ख़ास दोस्त करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन तले बनी है। पिछले कुछ दिनों से मेकर्स बद्रीनाथ और उनकी दुल्हनिया के फर्स्ट लुक और पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। याद है इसका टीज़र जहां वरुण यानी की बदरी तस्वीरों के लिए पोज़ दे रहे थे और टेढ़ा मुहं बना रहे थे? जी हां, वही जहां बदरी के फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि टेढ़ा मुहं क्यों बना रहे हो, शाहरुख़ ख़ान हो क्या?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- Exclusive: वरूण धवन के बद्री बनने के पीछे ये है दिलचस्प कहानी

    खैर, शाहरुख़ को तो यही सीन पसंद आया है। शाहरुख़ ने हाल ही में ट्वीटर के ज़रिये बद्रीनाथ और उनकी दुल्हनिया की तारीफ़ करते हुए लिखा, "Very sweet. Especially tedha mooh… @varun_dvn & @aliaa08 look lovely together. All the best bhai"

    शाहरुख़ की इस तारीफ़ पर देखतें हैं वरुण और आलिया क्या कहते हैं। वैसे, फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया की बात की जाए तो शशांक खैतान द्वारा डायरेक्ट की गई यह फ़िल्म 10 मार्च 2017 को रिलीज़ होगी। यहां देखिये ट्रेलर-