इतने साल की हुईं शाहरुख की बेटी सुहाना, एक्ट्रेस बनने की है ख्वाहिश
शाहरुख खान की बेटी सुहाना का आज बर्थडे है और इस खास मौके पर उन्होंने प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। गौरी खान ने भी कुछ इस अंदाज में बेटी को विश किया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। शाहरुख खान की बेटी सुहाना का आज बर्थडे है, जो 16 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उन्होंने ट्वीट करते हुए तस्वीरेंं शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो सुहाना और बेटे आर्यन के साथ नजर आ रहे हैं, जो उनके हाल की है। वहीं दूसरी तस्वीर में सिर्फ सुहाना और अार्यन हैं, जो उनके बचपन की है।
अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने उठाया इतना बड़ा कदमToday the only negative is that my kids have grown up…now to wait till they start believing in fairy tales again… pic.twitter.com/XKJCWV4bd0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 21, 2016
ऐश्वर्या राय को लगा झटका, साथ छोड़ गए अभिषेक बच्चन
आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं, आर्यन, सुहाना और अबराम और तीनों ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। सुहाना अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं और उनके भी बॉलीवुड में आने की अटकलें हैं। शाहरुख खान भी स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी बेटी सुहाना की एक्टिंग में दिलचस्पी है, मगर वो चाहते हैं कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें, फिर जाेे बनना चाहती हैं वो बनें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।