Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्‍वर्या राय को लगा झटका, साथ छोड़ गए अभिषेक बच्‍चन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 22 May 2016 12:01 PM (IST)

    गुरुवार रात 'सरबजीत' के प्रीमियर पर ऐश्‍वर्या राय और अभिषेक बच्‍चन के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सब सन्‍न रह गए। ऐश्‍वर्या का चेहरा देखने लायक था।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में हमेशा से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम लिया जाता रहा है। हाल ही में अभिषेक अपनी पत्नी की तारीफ करते नजर आए थे, मगर गुरुवार रात ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' के प्रीमियर पर अभिषेक ने कुछ ऐसा किया कि ऐश्वर्या समेत सब सन्न रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या रितिक और सुजैन चोरी-चुपके एक दूसरे के आ रहे हैं करीब?

    'सरबजीत' के प्रीमियर पर मौजूद था दोनों का परिवार

    दरअसल, 'सरबजीत' के प्रीमियर पर पूरा बच्चन परिवार साथ दिखा। अमिताभ, जया, अभिषेक के साथ ही ऐश्वर्या के माता-पिता और भाई भी मौजूद थेे। रेड कारपेट पर बेहद उत्साहित नजर आईं ऐश्वर्या ने फोटोग्राफर्स को खुशी-खुशी पोज भी दिए। मगर इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सबका ध्यान उनकी लुक व परफॉर्मेंस की बजाय अभिषेक के साथ हुई अनबन ने खींच लिया।

    रणबीर कपूर की नई गर्लफ्रेंड का तो कहीं और चल रहा है चक्कर!

    खफा-खफा दिखे अभिषेक, ऐश्वर्या को किया नजरअंदाज

    पोज देते हुए ऐश्वर्या को अकेले छोड़ अभिषेक बढ़ गए आगे

    चलिए पूरा माजरा समझाते हैं। अभिषेक पता नहीं क्यों प्रीमियर के दौरान काफी खफा-खफा नजर आए और पूरे समय ऐश्वर्या को नजरअंदाज करते दिखे। रेड कारपेट पर सबसे पहले ऐश्वर्या ने पूरे परिवार के साथ फोटो सेशन कराया। इस दौरान भी अभिषेक काफी असहज लगे और ऐश्वर्या के बगल में खड़े होने की बजाय उनके भाई को साथ कर दिया। इसके बाद पूरे परिवार के जाते ही अभिषेक भी ऐश्वर्या को छोड़ आगे बढ़ निकले। मगर मीडिया की मांग पर ऐश्वर्या ने पीछे से अभिषेक को आवाज दी, मगर ऐसा लगा जैसे उन्होंने सुनकर भी अनसुना कर दिया। तभी ऐश्वर्या के भाई के कहने पर भी अभिषेक नहीं गए।

    ऐसे में परेशान दिखीें ऐश्वर्या को अपने पिता से अभिषेक को बुलाने को कहना पड़ा। इसके बाद अभिषेक आए, मगर चेहरे का हाव-भाव बहुत ही अजीब लगा। उन्होंने ऐश्वर्या की तरफ देखा तक नहीं और कैमरे की तरफ देखने की बजाय इधर-उधर झांकते नजर आए। फिर वो ऐश्वर्या को अकेले छोड़ चलते बने और जाते-जाते कह गए 'इन्हीं की फोटो ले लो'। उस वक्त ऐश्वर्या का चेहरा देखने लायक था और उन्होंने हाथों से ऐसी प्रतिक्रिया दी, जैसे कह रही हों 'ये क्या तरीका है'। ऐश्वर्या के चेहरे पर नाराजगी साफ दिखी और आहत होने के बाद वो भी मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए वहां से चली गईं।

    पूरे वाकये का वीडियो हुआ वायरल

    अबब इस पूरेे वाकये का वीडियो वायरल हो गया है। 'लहरें' चैनल ने यू-ट्यूब पर इसे पोस्ट किया है। अब सबकी जुबां पर यही चर्चा है कि आखिर अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच ऐसा क्या हो गया। क्या 'सरबजीत' के प्रीमियर से पहले उनके बीच किसी बात को लेकर ल़ड़ाई हुई थी? खैर, अब क्या सच है ये तो वही दोनों बता सकते हैं।