Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ने इस अंदाज़ में दिलजीत से की 'रईस' देखने की अपील

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 11:59 AM (IST)

    किंग ख़ान ने पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ से अपने दोस्तों के साथ पंजाब में फ़िल्म देखने की गुज़ारिश की है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक दिलचस्प रास्ता निकाला है।

    Hero Image
    शाह रूख़ ने इस अंदाज़ में दिलजीत से की 'रईस' देखने की अपील

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म रईस सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है, लेकिन इसके प्रमोशन के लिए शाह रूख़ अभी भी जुटे हुए हैं और सेलेब्रटीज़ से फ़िल्म देखने की अपील कर रहे हैं।

    किंग ख़ान ने पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ से अपने दोस्तों के साथ पंजाब में फ़िल्म देखने की गुज़ारिश की है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक दिलचस्प रास्ता निकाला है। बातों के बाज़ीगर शाह रूख़ ने पहले गाते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ शाह रूख़ ने लिखा है- ''माफ़ी चाहूंगा पाजी, लेकिन आपको बताना चाहता था कि आपसे कितना प्यार करता हूं। प्लीज़, पंजाब में दोस्तों के साथ रईस देखने जाइए।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- अपनी फ़िल्मों में तापसी पन्नू को क्यों रिपीट कर रहे हैं डायरेक्टर्स

    शाह रूख़ के इस ट्वीट पर दिलजीत दोसांझ के जवाब से लगता है कि वो गदगद हो गए हैं और मज़ेदार जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि बहुत प्यार और सत्कार सर। हम ट्रालियां भरकर फ़िल्म देखने जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 10 में हुआ चौंकाने वाला मिडनाइट इविक्शन, जानिए कौन हुआ बेघर

    आपको बता दें कि शाह रूख़ दिलजीत की फ़िल्म मुख़्यियार चड्ढा के प्रमोशन से जुड़ चुके हैं। उस वक़्त शाह रूख़ अपनी फ़िल्म दिलवाले को प्रमोट कर रहे थे। रईस के प्रमोशन के लिए शाह रूख़ ने ट्रेन यात्रा भी की थी। राहुल ढोलकिया डायरेक्टिड फ़िल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान फ़ीमेल लीड रोल में हैं।