Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 10 में चौंकाने वाला Midnight Eviction, ये सेलेब्रटी कंटेस्टेंट हुआ बेघर

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 10:42 AM (IST)

    रोहन का मिडनाइट इविक्शन से बचाने के लिए कांची मंगलवार देर रात तक ट्वीटर पर रोहन के फैंस से उन्हें वोट करने की अपील कर रही थीं।

    Bigg Boss 10 में चौंकाने वाला Midnight Eviction, ये सेलेब्रटी कंटेस्टेंट हुआ बेघर

    मुंबई। बिग बॉस 10 के फ़िनाले में चार दिन बाक़ी हैं और अब ख़बर आ रही है कि घर से एक सेलेब्रटी कंटेस्टेंट का रिश्ता टूटने वाला है। बड़ी फ़ैन फॉलोइंग को देखते इस कंटेस्टेंट को मिडनाइट इविक्शन वाकई चौंकाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के इस सीज़न का सफ़र पूरा होने वाला है और घर में पांच कंटेस्टेंट्स मनवीर गुर्जन, मनु पंजाबी, रोहन मेहरा, लोपामुद्रा और बानी जे ही बचे हैं। मोनालिसा के इविक्ट होने के बाद बानी और रोहन नॉमिनेट चल रहे थे। इनमें से किसी एक को मिडनाइट इविक्शन के ज़रिए घर से बेघर होना था। अब ख़बरों की मानें तो रोहन मेहरा को कम वोट मिलने की वजह से घर से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक़, ये तय हो गया है कि बिग बॉस 10 के अंतिम चार प्रतिभागियों में बानी जे शामिल हो चुकी हैं, जिन्हें विनर के ख़िताब का स्ट्रांग कंटेंडर समझा जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में होगी नितिभा कौल की एंट्री, साथ जाएंगी ये मोहतरमा

    रोहन का मिडनाइट इविक्शन से बचाने के लिए उनके फैंस समेत गर्लफ्रेंड कांची सिंह ने काफी मेहनत की थी। कांची मंगलवार देर रात तक ट्वीटर पर रोहन के फैंस से उन्हें वोट करने की अपील कर रही थीं। पर लगता है कि बानी के फैंस ज़्यादा मेहनत कर रहे थे। रोहन के बेघर होने की ख़बर अभी तक शो के मीडिया मैनेजर्स ने कंफ़र्म नहीं की है।

    इसे भी पढ़ें- करन होंगे कामयाब क्योंकि लग गया है काला टीका