Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्से बाद जब शाह रुख़ से मिलीं काजोल, तो ऐसी रही केमिस्ट्री, KIFF 2017 की कैंडिड तस्वीरें

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 11:33 AM (IST)

    दोनों ने एक-दूसरे की कंपनी ख़ूब एंजॉय की। हंसी-मज़ाक किया। काजोल कभी शाह रुख़ के उड़ते हुए बालों को ठीक करतीं तो कभी उनसे कोई बात कहकर ख़ुद ही खिलखिलाकर हंस पड़ती।

    अर्से बाद जब शाह रुख़ से मिलीं काजोल, तो ऐसी रही केमिस्ट्री, KIFF 2017 की कैंडिड तस्वीरें

    मुंबई। शाह रुख़ ख़ान और काजोल के बीच रिश्ता सिर्फ़ सिल्वर स्क्रीन का नहीं है, बल्कि असल ज़िंदगी में भी दोनों इमोशंस के धागों से बंधे हैं। इसीलिए जब भी मिलते हैं, दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक़ होती है। 

    हाल ही में दोनों की मुलाक़ात कोलकाता इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुई। हिंदी सिनेमा के राज और सिमरन फ़िल्म फ़ेस्टिवल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। साथ में अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट, कमल हासन समेत कई सेलेब्रिटीज़ थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी समारोह में मौजूद थीं, मगर रौनक़ तो शाह रुख़ और काजोल की प्रेज़ेंस ने बढ़ाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पद्मावती के मेकर्स किसी को भी फ़िल्म दिखाने को तैयार, मगर एक शर्त है

    दोनों ने एक-दूसरे की कंपनी ख़ूब एंजॉय की। हंसी-मज़ाक किया। काजोल कभी शाह रुख़ के उड़ते हुए बालों को ठीक करतीं तो कभी उनसे कोई बात कहकर ख़ुद ही खिलखिलाकर हंस पड़ती। दोनों का ये अंदाज़ देखकर पता चलता है कि काजोल शाह रुख़ के साथ कितनी सहज होती हैं। 

    यह भी पढ़ें: आ गया जाह्नवी कपूर की डेब्यू फ़िल्म का नाम, संभालिए कहीं दिल ना धड़क जाए

     

    कोलकाता फ़िल्म फ़ेस्टिवल 10 से 17 नवंबर तक चलेगा। फ़ेस्टिवल का ये 23वां आयोजन है। फ़ेस्टिवल में 12 लोकेशंस पर 65 देशों की 19 केटेगरीज़ में 142 फ़िल्में दिखायी जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: डिप्रेशन से सड़क पर आएंगे संजय दत्त, मदद करेंगी आलिया भट्ट

    comedy show banner