Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गया जाह्नवी कपूर की डेब्यू फ़िल्म का नाम, दिल संभालिए कहीं धड़क ना जाए!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 14 Nov 2017 12:57 PM (IST)

    मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट के रीमेक का निर्माण शशांक खेतान करने वाले हैं। फिल्म की पूरी कहानी हरियाणा की पृष्ठभूमि पर होगी।

    आ गया जाह्नवी कपूर की डेब्यू फ़िल्म का नाम, दिल संभालिए कहीं धड़क ना जाए!

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। पिछले दिनों ख़बर थी कि श्रीदेवी करण जौहर से इस बात से नाराज़ हैं कि वह उनकी बेटी की डेब्यू फिल्म की घोषणा में वक्त क्यों लगा रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि करण श्रीदेवी को और अधिक इंतजार नहीं करायेंगे। जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी घोषणा हो जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल फिल्म के नाम को लेकर ख़बर है कि  टाइटल धड़क रखा जा रहा है। मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट के रीमेक का निर्माण शशांक खेतान करने वाले हैं। फिल्म की पूरी कहानी हरियाणा की पृष्ठभूमि पर होगी, जबकि सैराट महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर बनायी गयी थी। फिल्म में ओनर किलिंग और कास्ट पॉलिटिक्स के मुद्दे को दिखाया जा सकता है। यही वजह है कि फिल्म की कहानी को हरियाणा शिफ्ट किया गया है। चूंकि आॅनर किलिंग के किस्से वहां काफी प्रासंगिक हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का संगीत भी अजय अतुल ही देने वाले हैं, जिन्होंने सैराट फिल्म के लिए भी संगीत दिया था।

    यह भी पढ़ें: डिप्रेशन से सड़क पर आएंगे संजय दत्त, मदद करेंगी आलिया भट्ट

    अगले महीने से फिल्म फ्लोर पर जाने की संभावना है। ख़बर यह भी है कि सारा अली ख़ान की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के वक्त से ही श्रीदेवी की चाहत थी कि सारा के साथ-साथ अब जाह्नवी की फिल्म की घोषणा कर दी जाये, मगर करण सही वक्त का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि स्टार किड सारा और जाह्नवी की फिल्म एक साथ रिलीज़ ना की जाएं। 

    comedy show banner