शाह रूख़ ख़ान की ये बात मान लें, तो स्टार बन सकते हैं हर्षवर्धन कपूर!
हर्ष के फ़िल्मों के चुनाव को लेकर अनिल काफी चिंता में रहते हैं क्योंकि हर्षवर्धन उनकी भी नहीं सुनते। इसलिए वो उन्हें सलमान के पास भी ले जाना चाहते हैं।

मुंबई। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर का डेब्यू भले ही फ्लॉप रहा हो, लेकिन उनसे उम्मीदें कम नहीं हुई हैं। इसीलिए बॉलीवुड के बड़े सितारे हर्ष को सही रास्ता दिखाने की कोशिशों में जुटे हैं।
कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि अनिल कपूर सलमान ख़ान के पास बेटे हर्षवर्धन को भेजना चाहते हैं ताकि वो करियर को लेकर उन्हें कुछ टिप्स दे सकें और अब शाह रूख़ ने मांगे बिना ही हर्षवर्धन को करियर संवारने का फॉर्मूला बता दिया है। एक अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में जब शाह रूख़ से हर्षवर्धन को करियर एडवाइस देने के लिए कहा गया तो किंग ख़ान ने कहा- ''प्यारे हर्षवर्धन, अपने दिल की सुनो। अगर आप ख़ास हो तो आप स्टार बन जाओगे। जो तुम बनना चाहते हो, उसके लिए लगे रहो। बाधाएं आएंगी, लेकिन अगर तुम जो करना चाहते होवो करते रहोगे तो एक दिन ख़ास भी बन जाओगे।'' शाह रूख़ ने अनुष्का शर्मा के एक इंटरव्यू का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक्टर्स को वही करना चाहिए जो वो चाहते हैं, वो नहीं जो लोग चाहते हैं।
नोटबंदी: सना ख़ान के पास नहीं दूध-राशन ख़रीदने के लिए पैसे
हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म 'मिर्ज़्या' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बुरी तरह फ्लॉप रही। ये फ़िल्म साहिबां और मिर्ज़ा की प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्म थी, जिसे आज के दौर के साथ कंपेयर करते हुए दिखाया गया था। सुनने में ये भी आया कि हर्ष के फ़िल्मों के चुनाव को लेकर अनिल काफी चिंता में रहते हैं क्योंकि हर्षवर्धन उनकी भी नहीं सुनते। इसलिए वो उन्हें सलमान के पास ले जाना चाहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।