Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी: सना ख़ान के पास नहीं दूध-राशन ख़रीदने के लिए भी पैसे!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 06:12 PM (IST)

    सना बताती हैं कि उन्हें अपने घर में काम करने वाले स्टाफ को लेकर अधिक चिंता रहती है, क्योंकि उनके पास कार्ड्स नहीं होते।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। पांच सौ और हज़ार के नोटों के बंद होने के बाद बैंकों में इन्हें बदलवाने के लिए लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सना ख़ान को कोई जल्दी नहीं है। ऐसा नहीं कि उनके पास वक़्त नहीं है, लेकिन इसकी वजह कुछ और है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना ख़ान इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'वजह तुम हो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सना बताती हैं कि वो अपनी फ़िल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि उनकी फ़िल्म अच्छी बनी है और नोटबंदी का असर इस पर नहीं पड़ेगा। सना बताती हैं कि जिस दिन यह घोषणा हुई थी कि 500 हजर के नोट नहीं चलेंगे, उस दिन उनके पास एक हज़ार का एक नोट और 500 का एक नोट था। सना कहती हैं- ''मैंने तय किया है कि मैं ये 1500 बिल्कुल खर्च नहीं करने वाली हूं। मैं इसे यादगार के रूप में अपने पास रखना चाहूंगी।''

    प्रिग्नेंसी में काम कर रहीं करीना कपूर, काजोल ने पूछा- इसमें नया क्या है?

    सना बताती हैं कि उन्हें अपने घर में काम करने वाले स्टाफ को लेकर अधिक चिंता रहती है, क्योंकि उनके पास कार्ड्स नहीं होते। सना खुद बताती हैं कि उनका इन दिनों कई जगहों पर उधार खाता चल रहा है। वो उधार पर राशन और दूध मंगा रही हैं, लेकिन वह इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि आखिर वे कब तक उधार लेती रहेंगी। उन्होंने हाल ही में अपने नेल आर्ट करवाये हैं और वहां भी उन्होंने अपना खाता खुलवा लिया है।

    बरेली की बर्फ़ी की शूटिंग कंप्लीट, कृति सनोन को इस बात का अफ़सोस

    सना इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि वह अपने स्टाफ को सेलरी कैसे देंगी। हालांकि सना प्रधानमंत्री के इस क़दम का सपोर्ट करती हैं। 'वजह तुम हो' 2 दिसंबर को रिलीज़ होगी।