Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बरेली की बर्फ़ी' की शूटिंग कंप्लीट, कृति सनोन को इस बात का अफ़सोस!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 04:54 PM (IST)

    'बरेली की बर्फ़ी' एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फ़िल्म है, जिसमें कृति का किरदार मिडिल क्लास फ़ैमिली की मॉडर्न लड़की का है।

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड में 'हीरोपंती' से डेब्यू करने वाली कृति सनोन ने 'बरेली की बर्फ़ी' की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी। कृति फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म होने की वजह से सैड फील कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में सेट बरेली की बर्फ़ी को अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं। ये रोमांटिक फ़िल्म है, जिसमें राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना कृति के को-एक्टर्स हैं। कृति ने क्रू के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ''बरेली की बर्फ़ी की मेरी शूटिंग ख़त्म। किसी फ़िल्म को बनाना एक नई ज़िंदगी जीने जैसा है। किरदार, कहानी और ख़ुशी देने वाले चेहरों को छोड़ना काफी दुखद होता है। इस परिवार को मिस करने जा रही हैं। लेकिन... अभी तो दो गाने बचे हैं। इसलिए दोस्तों मुंबई में मिलते हैं।''

    प्रियंका चोपड़ा के घर में नए मेहमानों की एंट्री, आते ही मचाया धमाल

    And that's a Bareilly ki Barfi Wrap for me !! Making of every film is like a new life you live.. Its a sad feeling to let go of the character, the story and these happy faces..Gonna miss this family! But hey.. We've got 2 songs left ;) so see u guys later in mumbai! Thank you to each & every person who has been a part of this journey! Love you @ashwinyiyertiwari @ayushmannk @rajkummar_rao @junochopra @jungleepictures @booiam @swatisemwal @rohitchaudhary86 Pankaj ji, Seema mam.. ❤️❤️❤️

    A photo posted by Kriti (@kritisanon) on

    'बरेली की बर्फ़ी' एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फ़िल्म है, जिसमें कृति का किरदार मिडिल क्लास फ़ैमिली की मॉडर्न लड़की का है। ये पहली बार है, जब कृति किसी ऐसे करेक्टर में नज़र आने वाली हैं। इससे पहले उन्होंने हीरोपंती और दिलवाले में शहरी लड़की के रोल्स ही निभाए हैं। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति की फ़िल्म राब्ता आने वाली है।