Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमोशन्स ऐसे भी... अनुष्का शर्मा के जूतों पर भी पहुंच गई शशि

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 07:11 AM (IST)

    कभी अपने फिल्लौरी किरदार शशि को पहुंचा देती है चांद पर तो कभी रणबीर कपूर के टॉवल डांस का भी उड़ाती है मज़ाक! और तो और अब शशि अनुष्का शर्मा के जूतों पर भी पहुंच गई है।

    प्रमोशन्स ऐसे भी... अनुष्का शर्मा के जूतों पर भी पहुंच गई शशि

    मुंबई। अनुष्का शर्मा इनदिनों जमकर अपनी आने वाली फिल्म फिल्लौरी के प्रमोशन्स में लगी हुईं हैं। और प्रमोशन्स के तरीके भी इन्होंने गज़ब के अपनाए है। कभी अपने फिल्लौरी किरदार शशि को पहुंचा देती है चांद पर तो कभी रणबीर कपूर के टॉवल डांस का भी उड़ाती है मज़ाक! और तो और अब शशि अनुष्का शर्मा के जूतों पर भी पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्कुल हट कर एक बार फिर अनुष्का ने अपनी प्रमोशनल स्ट्रैटर्जी से किया है हमें इम्प्रेस। अनुष्का ने पर्सनलाइज़्ड जूते पहने जिसपर अनुष्का के किरदार शशि का चेहरा बना हुआ है, पीछे बड़े अक्षरों में फिल्लौरी लिखा हुआ है। गोल्डन और सिल्वर रंग के यह शूज़ अनुष्का बड़े मज़े से फ्लॉन्ट कर रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- Exclusive: जब रियल लाइफ में सूरज को लगा कहीं आस-पास भूतनी तो नहीं

    अनुष्का ने ना की मीडिया के सामने इसे फ्लॉन्ट किया बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस स्पेशल जूते से जुड़े कई वीडियोज़ और तस्वीरें पोस्ट की जिसे देख कर आप भी कहेंगे, वाह, प्रमोशन्स ऐसे भी! फिल्म फिल्लौरी की बात की जाए तो इस फिल्म में अनुष्का के साथ दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा भी है। अंशाई लाल द्वारा डायरेक्ट हुई यह फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज़ होगी।

     

    Shashi getting travel details before taking off to Delhi! #ShashiWasThere 👻👻👻👻

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

     

    #ShashiWasThere 😎

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

     

    Ok got to go now ! time for flight ! Don't like being late .. #ShashiWasThere 👻😎🤗 great shot taken @diljitdosanjh !!

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

    comedy show banner
    comedy show banner