दिल्ली में घर से बाहर निकलते हुए भी डरती हैं सयाली भगत!
पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सयाली भगत शादी करने के बाद दिल्ली शिफ्ट हो गई थी। लेकिन जब से सयाली दिल्ली आई हैं, वो काफी चौकन्नी रहती हैं।दरअसल दिल्ली ...और पढ़ें

मुंबई। पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सयाली भगत शादी करने के बाद दिल्ली शिफ्ट हो गई थी। लेकिन जब से सयाली दिल्ली आई हैं, वो काफी चौकन्नी रहती हैं।
सलमान ने क्यों ठुकरा दिया कट्रीना के साथ 7 करोड़ का ऑफर?
दरअसल दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के चलते उन्हें यहां काफी डर लगता है। खासतौर पर शाम के वक्त घर से बाहर जाते समय वो पूरी सावधानी बरतती हैं।
सयाली शाम को घर से बाहर निकलने से पहले पूरी एहतियात बरतती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'दिल्ली में शाम को घर से बाहर निकलने से पहले मैं ज्यादा सावधानी बरतती हूं। मैं कहां जा रही हूं, इसके बारे में सबको बताने से लेकर अपना फोन चार्ज रखने तक मैं हर चीज का ध्यान रखती हूं। मुंबई में मैं थोड़ी कम परवाह करूंगी लेकिन यहां ज्यादा सतर्क रहती हूं।'
सयाली ने करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के बिजनेसमैन नवनीत प्रताप सिंह से शादी की थी लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो अब भी अपना हनीमून पीरियड मना रही हैं।
गौहर खान इस सेक्स कॉमेडी फिल्म में करेंगी कूल आइटम नंबर
उन्होंने कहा, 'ये अरेंज्ड मैरिज थी लेकिन हमने शादी करने में 8-9 महीनों का वक्त लिया। हम अब भी एक-दूसरे को जान रहे हैं। मेरे पति बॉलीवुड के फैन नहीं है और मुझसे मिलने से पहले वो मुझे जानते भी नहीं थे। उनकी दिलचस्पी टेनिस खेलने, दोस्तों के साथ घूमने और ट्रैवलिंग में है।'
काम के बारे में पूछे जाने पर सयाली ने बताया कि वो कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म होमस्टे पर काम कर रही हूं। ये हिंदी में एक हॉरर फिल्म है और सितंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा मैं होमस्टे का कन्नड़ वर्जन भी कर रही हूं। मैं स्केच नाम की मराठी फिल्म भी कर रही हूं और ये मेरी पहली मराठी फिल्म है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।