सलमान ने क्यों ठुकरा दिया कट्रीना के साथ 7 करोड़ का ऑफर?
आपने अक्सर कई मौकों पर सलमान खान को कट्रीना कैफ के लिए अपने प्यार का इजहार करते तो देखा ही होगा। बेशक सलमान सीधे-सीधे कुछ न कहें लेकिन वो बातों को घुमा-फिराकर ये जता ही देते हैं कि कट्रीना आज भी उनके लिए बहुत खास हैं। लेकिन लगता है कि
मुंबई। आपने अक्सर कई मौकों पर सलमान खान को कट्रीना कैफ के लिए अपने प्यार का इजहार करते तो देखा ही होगा। बेशक सलमान सीधे-सीधे कुछ न कहें लेकिन वो बातों को घुमा-फिराकर ये जता ही देते हैं कि कट्रीना आज भी उनके लिए बहुत खास हैं।
बिग बॉस में आईं मॉडल के साथ दिल्ली में दुष्कर्म
लेकिन लगता है कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि सलमान और कट्रीना को साथ में 7 करोड़ की एक ऐड का ऑफर मिला था लेकिन सलमान ने इस ऐड में काम करने से इंकार कर दिया। सलमान को ये आइडिया पसंद नहीं आया।
ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं, फिर सलमान ने इस ऐड में काम करने से इंकार क्यों कर दिया? दरअसल सलमान काम के मामले में कट्रीना से दूरी बनाए रखना चाहते हैं।
कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था, 'कट्रीना मेरी दोस्त हुआ करती थी, अब वो किसी और की दोस्त हैं। मैं इसका सम्मान करता हूं और उनसे दूर रहता हूं क्योंकि मैं किसी को कट्रीना को ये कहने का मौका नहीं देना चाहता कि आप अब भी सलमान के टच में हो। अतीत उनके वर्तमान के बीच नहीं आना चाहिए।'
देखा आपने, इसमें भी कहीं न कहीं सलमान का प्यार ही छुपा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।