टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में खत्म हो जाएगा ये अहम किरदार
कलर्स चैनल के लोकप्रिय टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में एक और बड़ा बदलाव आने वाला हैं। भैरों (अनूप सोनी) और सुमित्रा (स्मिता बसंल) के सीरियल
मुंबई। कलर्स चैनल के लोकप्रिय टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में एक और बड़ा बदलाव आने वाला हैं। भैरों (अनूप सोनी) और सुमित्रा (स्मिता बसंल) के सीरियल से जाने के बाद एक और अहम किरदार की इस सीरियल से छुट्टी हो रही है।
खबर है कि बालिका वधू में बसंत यानी ताऊसा का किरदार निभाने वाले सत्यजीत शर्मा कुछ दिनों बाद इस सीरियल में नजर नहीं आएंगे। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में खुद सत्यजीत शर्मा ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'मुझे अनौपचारिक तौर पर बताया गया है कि मेरा किरदार खत्म किया जा रहा है। ऐसा शायद इसी महीने हो जाएगा।'
सत्यजीत शर्मा बालिका वधू की शुरुआत यानी छह साल से सीरियल के साथ जुड़े हुए हैं। सीरियल में अपना किरदार खत्म किए जाने पर सत्यजीत शर्मा ने कहा, हमें परिपक्वता दिखानी चाहिए और सीरियल के हित में लिए जाने वाले फैसले को स्वीकार करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।