Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दीया और बाती हम' के सेट पर हुआ हादसा, दो घायल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jul 2014 10:26 AM (IST)

    लोकप्रिय टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' के सेट पर कल एयर कंडीशनर फट गया और इस हादसे में दो टेक्निशियन घायल हो गए। राहत

    Hero Image

    मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' के सेट पर कल एयर कंडीशनर फट गया और इस हादसे में दो टेक्निशियन घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में सीरियल के किसी कलाकार या क्रू मेंबर के घायल होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, इस हादसे में जो दो टेक्निनिशन घायल हुए थे, उन्हें तुरंत ऑर्बिट हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया था। बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेसर फटने की वजह सेट पर ब्लास्ट हुआ। हादसे के बाद सेट पर लगी आग को बुझाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था।

    अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में सेट पर कितना नुकसान हुआ है। सीरियल के किसी कलाकार या निर्माता से भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पिछले साल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर जबरदस्त आग लगी थी, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था।

    पढ़ें: शादी के बाद भी पति को सर बुलाती हैं दीया और बाती की संध्‍या

    क्लिक करके जानिए , कॉमेडी नाइट्स के कपिल शर्मा को लगा कौन सा बड़ा झटका