शादी के बाद भी पति को 'सर' ही बुलाएगी संध्या
लोकप्रिय टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' की संध्या बिंदनी यानी दीपिका सिंह ने जल्द ही अपने डायरेक्टर रोहित राज गोयल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन आज भी वे उन्हें सर कहकर ही बुलाती हैं और आगे भी सर कहकर ही पुकारेंगी।
मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' की संध्या बिंदनी यानी दीपिका सिंह ने जल्द ही अपने डायरेक्टर रोहित राज गोयल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन आज भी वे उन्हें सर कहकर ही बुलाती हैं और आगे भी सर कहकर ही पुकारेंगी।
एक अंग्रेजी अखबार दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'मैं भले ही आज उनके साथ रिश्ते में बंधने जा रही हूं, लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं और हमेशा ही करती रहूंगी। मैं आज जो हूं उनकी वजह से ही हूं। उन्होंने मुझे काम करना सिखाया है। मैं उन्हें हमेशा सर बुलाऊंगी। मैंने बहुत कोशिश की मैं उन्हें नाम से बुलाउंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। मेरे जीवन में उनकी खास जगह है। उन्होंने मुझे जीने का मकसद दिया है। मैं शायद उन्हें कभी भी नाम से न बुला पाऊं।'
दीपिका सिंह ने हाल में यह बात स्वीकार की थी कि वे अपने शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से प्यार करती हैं। दीपिका ने कहा कि रोहित ने उन्हें काम का सहज माहौल दिया और अपने को स्टार के साथ काम करने में सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।