Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दीया और बाती हम' में मानिनि निभाएंगी पुलिस अफसर का रोल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Dec 2013 11:42 AM (IST)

    'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस विद्या मालवदे को टीवी शो 'दीया और बाती हम' में मानिनि मिश्रा से बदल दिया गया है। विद्या का ऑडीशन इस शो के आइपीएस ऑफिसर के रोल के लिए हुआ था लेकिन निर्माताओं को लगा कि इस रोल के लिए वे थोड़ी नरम दिखेंगी। इस वजह से उन्होंने मानिनि को चुन लिया।

    मुंबई। 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस विद्या मालवदे को टीवी शो 'दीया और बाती हम' में मानिनि मिश्रा से बदल दिया गया है। विद्या का ऑडीशन इस शो के आइपीएस ऑफिसर के रोल के लिए हुआ था लेकिन निर्माताओं को लगा कि इस रोल के लिए वे थोड़ी नरम दिखेंगी। इस वजह से उन्होंने मानिनि को चुन लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब विद्या से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था। उन्हें सीरियल के लिए तीन महीने की तारीखें एक साथ चाहिए थीं। मैंने कुछ तारीखें पहले ही किसी और प्रोडक्शन हाउस को दे रखी थीं इसलिए मैं यह रोल नहीं कर पाई।

    निर्माता सुमित मित्तल कहते हैं हमने उसे चुना जो इस रोल में अच्छा लगता। टीवी शो 'दीया और बाती हम' एक महिला की कहानी है जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना रखती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर