गोविंदा को बहुत महंगा पड़ रहा वो थप्पड़, समझौते के लिए 9 करोड़ की मांग!
2008 में फिल्मिस्तान स्टूडियो में 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग के दौरान सेट पर गोविंदा ने संतोष राय को थप्पड़ मारा था। ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को ये थप्पड़ बहुत महंगा साबित हो रहा है। गोविंदा का थप्पड़ खाने वाले शख्स संतोष राय ने चीची से 9 करोड़ की मांग की है। हालांकि गोविंदा का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है।
संतोष का कहना है, कि वो गोविंदा को माफी के बदले 9 करोड़ की धनराशि लेंगे। हालांकि कोर्ट में गोविंदा के वकील की ओर से माफी के साथ 5 लाख रुपए देने का प्रस्ताव रखा गया है। गोविंदा की ओर से ये भी कहा गया है, कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो उसे दे सकें। जाहिर है कि एक थप्पड़ की कीमत गोविंदा से बेहतर कौन जानता होगा। 2008 में फिल्मिस्तान स्टूडियो में 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग के दौरान सेट पर गोविंदा ने संतोष राय को थप्पड़ मारा था। उस वक्त गोविंदा ने इस शख्स पर दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया था।
रियो ओलंपिक्स में वुमन एथलीटों के लिए अमिताभ बच्चन का खास संदेश
2009 में संतोष ने बॉम्बे हाईकोर्ट में गोविंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और 2013 में उच्च न्यायालय ने इस शिकायत को निरस्त कर दिया। 2014 में संतोष इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।