रियो ओलंपिक्स में भारतीय एथलीटों के लिए बिग बी का संदेश
अमिताभ बच्चन खुद खेलों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। क्रिकेट हो या फुटबाल बिग बी सभी एंजॉय करते हैं। ...और पढ़ें
_new.webp)
मुंबई। रियो ओलंपिक्स के लिए गए भारतीय खिलाड़ियों के लिए अमिताभ बच्चन ने सद्भावना संदेश दिया है। खासकर महिला एथलीटों के लिए बिग बी ने विश किया है, और उन्हें सपोर्ट करने की अपील की है।
आमिर खान से क्यों नहीं सीखते आलसी अरशद वारसी
अमिताभ बच्चन खुद खेलों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। क्रिकेट हो या फुटबाल बिग बी सभी एंजॉय करते हैं। अभिषेक बच्चन की तो प्रो-कबड्डी लीग में एक टीम भी है, जिसे अमिताभ पूरा सपोर्ट करते हैं।T 2339 - #BeTheForce and support the force of our athletes at Rio Olympics especially the women .. COME ON INDIA !! pic.twitter.com/GoeoL8ondB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 5, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।