Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान से क्यों नहीं सीखते आलसी अरशद वारसी!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 04:18 PM (IST)

    आमिर किरदार के हिसाब से अपनी फिजीक बदल लेते हैं। अरशद को भी रोमांटिक रोल्स के लिए अपनी फिजीक पर ध्यान देना होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड में भले ही सिक्स पैक एब्स का चलन हो, और फिटनेस को लेकर तमाम एक्टर्स एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में नजर आते हों, लेकिन अरशद वारसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस वजह से सर्किट आउट ऑफ फॉर्म हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरशद की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा में अरशद का मोटापा साफ दिखाई दिया। कहने को तो फिल्म लव स्टोरी है, और अरशद ने अदिति राव हैदरी जैसी एक्ट्रेस से रोमांस किया है, लेकिन मोटापे ने इस रोमांस की हवा निकाल दी। रही-सही कसर फिल्म की कहानी ने पूरी कर दी। लोगों का कहना है कि अरशद बेहतरीन एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं है, मगर फिटनेस को लेकर उनका आलसी होना करियर पर भारी पड़ सकता है।

    फिल्म रिव्यू: द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा, नाम बड़ा पर दर्शन छोटे-खोटे

    द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा से पहले अरशद की गुड्डू रंगीला भी फ्लॉप हो चुकी है। ऐसे में जरूरी है, कि वो अपनी फिल्मों की कहानियों के साथ खुद पर भी ध्यान दें। वैसे अरशद को आमिर खान से प्रेरणी लेनी चाहिए, जो एक ही फिल्म में अपना वजन बढ़ा और घटा लेते हैं।

    कटरीना कैफ जो काला चश्मा लगा रही हैं, वो दीपिका पादुकोण का है

    आमिर किरदार के हिसाब से अपनी फिजीक बदल लेते हैं। अरशद को भी रोमांटिक रोल्स के लिए अपनी फिजीक पर ध्यान देना होगा।