Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली के 'भस्मासुर बजट ' को मिलेगी राहत , हो रही है ये नई डील

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 01:12 PM (IST)

    अपनी पिछली फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण एरोस भंसाली की फिल्म में इतना पैसा लगाने को तैयार नहीं था लेकिन एरोस के सूत्र बताते हैं कि उन्होंने कभी भी पद्मावती को प्रोड्यूस करने का ऐलान ही नहीं किया था।

    मुंबई। संजय लीला भंसाली भले ही फिल्म बनाते समय बजट की परवाह ना करते हो लेकिन इस बार उनका 'पद्मावती' बनाने का सपना थोड़ा मुश्किल हो गया है। कारण करीब 170 करोड़ रूपये का बजट और अब इसके लिए एक नई आस जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लाउद्दीन ख़िलजी और रानी पद्मावती की प्रेम कहानी पर भंसाली का ऐतिहासिक ड्रामा बस शुरू होने को ही तैयार है। रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पूरे मूड में आ चुके हैं लेकिन फिल्म के स्मूदली शुरू होने में एक दिक्कत आ रही थी जो अब दूर हो जायेगी। ख़बर है कि भंसाली के भरी भरकम बजट के लिए अब रिलाइंस जियो ने हाथ आगे बढ़ाया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक रिलाइंस ने वाईकॉम के साथ मिल कर इस फिल्म को-प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। दरअसल पद्मावती को बनाने में आने वाला करीब 170 करोड़ रूपये का खर्च किसी एक कारपोरेट प्रोड्यूसर के बस की बात नहीं थी। बताया जा रहा है कि पहले एरोस ने इस फिल्म को भंसाली के साथ मिल कर बनाने का फैसला किया था लेकिन अचानक हाथ खींच लिए जिससे 'पद्मावती' पर संकट आ गया।

    38 की हुईं सोहा अली खान, एमएमएस कांड ने सोशल मीडिया पर बनाई थीं सुर्खियां

    कहा ये जा रहा था कि अपनी पिछली फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण एरोस भंसाली की फिल्म में इतना पैसा लगाने को तैयार नहीं था लेकिन एरोस के सूत्र बताते हैं कि उन्होंने कभी भी पद्मावती को प्रोड्यूस करने का ऐलान ही नहीं किया था तो पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। बहरहाल , अगर रिलाइंस जियो के साथ आने की खबरों को सही माना जाय तो भंसाली की फाइनांशियल टेंशन दूर ही समझिये।