Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 की हुईं सोहा अली खान, एमएमएस कांड ने सोशल मीडिया पर बनाई थीं सुर्खियां

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 11:26 AM (IST)

    सोहा अली खान आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रही हैं। कई फिल्मों में अभिनय करने वाली सोहा का एक एमएमएस काफी सुर्खियों में रहा।

    नई दिल्ली। पटौदी खानदान की छोटी बेटी सोहा अली खान आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रही हैं। 'दिल मांगे मोर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोहा को इंडस्ट्री में वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें दरकार थी, लेकिन उनके एक एमएमएस कांड ने जरूर उन्हें सुर्खियों में ला दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' के 'वीडियो' में नजर नहीं आए पाक एक्टर फवाद खान

    दरअसल छोटे नवाब सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक पार्लर में वैक्सिन के दौरान वो कपड़े उतारती नजर आ रही थीं। इस वीडियो ने सोहा और पटौदी परिवार को काफी हैरान के साथ परेशान किया था। खैर आज इस वीडियो को सालों बीत गए हैं और सोहा इस घटना से पूरी तरह से उभर चुकी हैं।

    शर्मिला टैगोर और मनसूर अली खान पटौदी की लाडली बेटी का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ था। दिल्ली के द ब्रिटिश स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल और इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से आगे की पढाई की। सोहा के भाई सैफ अली बॉलीवुड अभिनेता हैं और उनकी बड़ी बहन सबा अली खान ज्वैलरी डिजाइनर हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहा ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने हिंदी बंगाली और कई अंग्रेजी फिल्मों मे भी काम किया है।

    सोहा ने 'प्यार में ट्वीस्ट', 'शादी नं 1', 'रंग दे बसंती', 'तुम मिले', 'तेरा क्या होगा जॉनी' और हाल ही में 'घायल वन्स अगेन' में नजर आईं थीं। जल्द ही वो इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 31 अक्टूबर में दमदार भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। सोहा ने 28 जनवरी 2015 को अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल खेमू से शादी रचाई थी। हाल ही में इनके तलाक की खबरें भी आईं, लेकिन दोनों ने इस बात का खंडन कर दिया।

    शाहरुख खान की 'वाइफ' से जुड़ गया सलामन खान का ये कैसा रिश्ता!

    सोहा जल्द ही सैफ और अपनी भाभी करीना कपूर खान के बच्चे की बुआ बनने वाली हैं, जिसे लेकर वो खासी उत्साहित हैं। एक समय था जब खबरें थीं कि सोहा, सैफ-करीना की शादी से खुश नहीं हैं और इस बात को लेकर करीना के साथ उनकी तनातनी भी हो चुकी है, लेकिन आज के समय में दोनों एक अच्छी नंद और भाभी का रिश्ता निभा रही हैं।