भंसाली की अगली फिल्म में भी होगी 'अधूरी प्रेम कहानी'!
संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब भंसाली कि अगली फिल्म कवि और गीतकार साहिर लुधयानवी पर आधारित होगी। अभी वह इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
मुंबई। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। इसके बाद उन्होंने अगले प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा की है। खबर है कि डायरेक्टर भंसाली का अगला प्रोजेक्ट कवि-गीतकार साहिर लुधयानवी पर आधारित होगा।
देखिए, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या का 'हॉट बिकनी' लुक
इस फिल्म का टाइटल 'गुस्ताखियां' होगा। इसे भंसाली बैनर के तले ही प्रोड्यूस किया जाएगा। भंसाली ने कहा, 'साहिर की कविता, उनकी बातों से केवल मैं ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित है। वो अपनी मां के साथ रहे। उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रही। मगर उस दर्द से वो कुछ जादुई माहौल पैदा कर सकें।'
कंगना ने जब उनका शारीरिक शोषण करनेवाले शख्स को सैंडल से पीटा
भंसाली ने कहा, 'मैं उनके प्रति आकर्षित हूं। मेरे हर काम में उनका प्रभाव झलकता है। इसमें बाजीराव भी शामिल है।' इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बाकी जानकारियां भंसाली ने नहीं बताई।
फिल्मी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर हैं कि भंसाली के अगले प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण के अपोजिट इरफान खान को कास्ट किया जाएगा। यह जोड़ी बड़े परदे पर रोमांस करते नजर आएगी।
फिल्म फेयर अवार्ड 2015: रणवीर को बेस्ट एक्टर, दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।