Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो अब भंसाली के 'बाजीराव' सलमान नहीं शाहरुख बनेंगे

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)

    संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं भंसाली की अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की। कई सालों से भंसाली की ये फिल्म कैनवस पर उतरने की कोशिश कर रही है

    मुंबई (असिरा तरन्नुम)। संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं भंसाली की अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की। कई सालों से भंसाली की ये फिल्म कैनवस पर उतरने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा है। खबर है कि उन्होंने बाजीराव के रोल के लिए शाहरुख खान को साइन भी कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कुछ हम दिल दे चुके सनम और कुछ देवदास जैसा प्यार

    आपको याद हो तो इस फिल्म के लिए पहले भंसाली सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को कास्ट करने की बात कही थी। साल 1999 में उन्होंने लगभग सब कुछ तय कर लिया था, लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या के रिश्ते में पड़ी दरार ने उनके सपनों पर भी पानी फेर दिया। उसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या की जगह करीना कपूर को लेने का मन बनाया, फिर भी बात नहीं बन पाई। इसके बाद उनकी ऐश और अभिषेक की जोड़ी को पर्दे पर लाने की बात सोची लेकिन नहीं हो पाया। आखिरकार इन्होंने किंग खान को ही अपना बाजीराव बना लिया।

    हालांकि बाजीराव की पत्नी काशी बाई कौन बनेंगी, ये अब तक तय नहीं हुआ। कट्रीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कशमकश जारी है। दीपिका संजय की पहली पसंद हैं। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2014 में शुरू हो जाएगी।

    (मिड डे)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर