Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ 'हम दिल दे चुके सनम' और कुछ 'देवदास' जैसा है प्यार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2013 11:21 AM (IST)

    कहानी को पेश करने के लिए पर्दा जरूर बदल गया है पर जरा ध्यान से देखें तो इसमें बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' की झलक जरूर नजर आती है। इन दिनों स्टार प्लस का टीवी सीरियल 'सरस्वती चन्द्र' काफी चर्चा में है क्योंकि हिन्दी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और निर्माता 'संजय लीला भंसाली' का नाम इस टीवी स

    मुंबई। कहानी को पेश करने के लिए पर्दा जरूर बदल गया है पर जरा ध्यान से देखें तो इसमें बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' की झलक जरूर नजर आती है। इन दिनों स्टार प्लस का टीवी सीरियल 'सरस्वती चंद्र' काफी चर्चा में है क्योंकि हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और निर्माता 'संजय लीला भंसाली' का नाम इस टीवी सीरियल से जुड़ा है। संजय भंसाली टीवी सीरियल सरस्वती चंद्र के निर्माता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपने हिंदी सिनेमा की दो सुपरहिट फिल्में 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' जरूर देखी होगी। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में निर्माता, निर्देशक और लेखक जैसी महत्वपूर्ण भूमिका संजय लीला भंसाली ने निभाई थी और फिल्म 'देवदास' में निर्देशक की भूमिका निभाई थी। दोनों ही फिल्मों की कहानी में प्रेमी-प्रेमिका का मिलाप नहीं दिखाया जाता है और कहानी को रोमांच देने के लिए प्रेमिका की किसी और से शादी दिखाई जाती है।

    कुछ ऐसी ही संजय लीला भंसाली के टीवी सीरियल सरस्वती चन्द्र की कहानी है जिसमें 'सरस्वती चन्द्र' नाम का किरदार है जो अपनी प्रेमिका 'कुमुद' को बेहद प्यार करता है पर किसी विवाद के कारण दोनों की शादी नहीं हो पाती है।

    जब टीवी सीरियल सरस्वती चन्द्र शुरू हुआ था तो दर्शकों को संजय लीला भंसाली से कुछ नया कर दिखाने की उम्मीद थी और अंडर वर्ल्ड डॉन अबु सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी के इस सीरियल में खलनायिका का किरदार निभाने की बात सामने आने से टीवी दर्शक इस सीरियल के प्रति खासे आकर्षित हो गए थे पर कुछ दिनों से सीरियल सरस्वती चंद्र में वो ही सब कुछ दिखाया जा रहा है जो संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' में दिखा चुके हैं।

    टीवी सीरियल की दुनिया में भी बॉलीवुड की तरह नई कहानियों को जगह दी जाती है जैसे 'बालिका वधु' सीरियल को उदाहरण के तौर पर याद रखा जा सकता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर