Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संजय दत्त की 'भूमि' दूसरे दिन बेहाल, कलेक्शंस में बेहद मामूली उछाल

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 25 Sep 2017 05:38 PM (IST)

    भूमि में शरद केल्कर ने नेगेटिव रोल निभाया है, जबकि शेखर सुमन भी एक ख़ास रोल में हैं। फ़िल्म में सनी लियोनी का एक आइटम नंबर भी है।

    संजय दत्त की 'भूमि' दूसरे दिन बेहाल, कलेक्शंस में बेहद मामूली उछाल

    मुंबई। संजय दत्त की कमबैक फ़िल्म 'भूमि' बॉक्स ऑफ़िस की ज़मीन से ऐसी चिपकी है कि ऊपर नहीं उठ पा रही है। दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शंस में बेहद मामूली बढ़त दर्ज़ की गयी। 

    22 सितंबर को रिलीज़ हुई 'भूमि' ने पहले दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फ़िल्म ने 2.47 करोड़ जमा किये। यानि महज़ 22 लाख की ग्रोथ हुई। दो दिन में फ़िल्म 4.72 करोड़ ही जमा कर सकी है। ये आंकड़े बहुत ज़्यादा उत्साहवर्धक नहीं हैं। ख़ासकर, संजय की पर्दे पर वापसी की वजह से माना जा रहा था कि ये शानदार होनी चहिए, मगर उमंग कुमार की इस फ़िल्म के लिए दर्शकों में उत्साह नहीं दिखता। ज़्यादातर क्रिटिक्स ने भी भूमि को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: न्यूटन ने दूसरे दिन लिया 162 फ़ीसदी का उछाल, ऑस्कर से हुआ फ़ायदा 

    सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात को लेकर जताई जा रही है कि 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फ़िल्में देने के बाद उमंग कुमार भूमि कैसे बना बैठे। फ़िल्म की कहानी एक बाप-बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। बेटी के रोल में अदिति राव हैदरी हैं, जिनके साथ एक हादसा हो जाता है। जब सिस्टम पिता बने संजय दत्त की मदद नहीं करता तो वो अपने तरीक़े से उससे निपटते हैं। 'भूमि' में शरद केल्कर ने नेगेटिव रोल निभाया है, जबकि शेखर सुमन भी एक ख़ास रोल में हैं। फ़िल्म में सनी लियोनी का एक आइटम नंबर भी है।