Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में साथी कैदी की कहानी सुन भावुक हुए संजय दत्त बनाएंगे फिल्म

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2016 10:46 AM (IST)

    कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने जेल में सजा काटने के दौरान इस कैदी की कहानी सुनी, जो उनके दिल को छू गई। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। इस महीने संजय दत्त रिहा होने वाले हैं तो जाहिर है उनसे जुड़ी खबरों का जोर कुछ ज्यादा ही रहेगा।यह तो सभी जानते हैं कि जेल से बाहर आने के बाद वो राजकुमार हिरानी के साथ 'मुन्नाभाई सीरीज’ की अगली फिल्म करेंगे और अपनी बायोपिक में भी जुटेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा ने गहरे समु्द्र में लगाए गोते, देखें हैरतअंगेज वीडियो

    अब खबर है कि इसके अलावा वो एक और फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म जेल के उनके एक साथी के जीवन पर आधारित होगी। कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने जेल में सजा काटने के दौरान इस कैदी की कहानी सुनी। यह कहानी उनके दिल को छू गई। उन्होंने तुंरत ही इस कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने का मन बना लिया। बताया जा रहा है कि यह कैदी पारिवारिक विवाद के कारण जेल में आया था।

    बीएमडब्ल्यू की इस कार को देख सोहा अली खान को हुआ बेहद अफसोस

    आपको बता दें कि संजय दत्त को 27 फरवरी को रिहा कर दिया जाएगा। उन्हें अच्छे व्यवहार के कारण सजा में 100 से ज्यादा दिनों की राहत मिली है। जेल की रूल बुक कहती है कि अच्छे व्यवहार के कारण कैदी को 114 दिन जल्दी रिहा किया जा सकता है। संजय दत्त को गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के लिए पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। वो मई 2013 से जेल में बंद हैं और कई बार पैरोल पर जेल से बाहर भी आए हैं।