Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्‍हा ने गहरे समुद्र में लगाए गोते, देखें हैरतअंगेज वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2016 04:47 PM (IST)

    सोनाक्षी सिन्‍हा को यूं ही बॉलीवुड का दबंग गर्ल नहीं कहा जाता। एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग में अपना दमखम दिखा चुकीं सोनाक्षी काफी एडवेंचरस हैं। इसका नया ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा को यूं ही बॉलीवुड का दबंग गर्ल नहीं कहा जाता। एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग में अपना दमखम दिखा चुकीं सोनाक्षी काफी एडवेंचरस हैं। इसका नया उदाहरण सामने आया है। दरअसल, सोनाक्षी ने चार तस्वीरों का एक कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दो में वो स्टारफिश के साथ सेल्फी भी लेती नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रेट बैरियर रीफ के पास समु्द्र में गोते लगाते हुए ये सेल्फी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Of the blue beyond and selfies with starfish! #underwatershenannigans #mermaid #waterbaby #sonatheexplorer #freediving #greatbarrierreef #swimmingwithturtles #coralreef #offthebucketlist

    A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    तस्वीरों से साफ है कि सोनाक्षी को पानी के अंदर बहुत मजा आया। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बड़े आराम से स्कूबा डाइविंग करती नजर आ रही हैं।

    ❤ #nohashtagscanexplain

    A video posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    आपको बता दें कि सोनाक्षी इन दिनों जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब जल्द ही इसकी शूटिंग चीन में शुरू होने वाली है। इसके अलावा सोनाक्षी के पास 'अकीरा' जैसी फिल्म भी है। इन दोनों ही फिल्मों में सोनाक्षी एक्शन करती नजर आएंगी। इसको लेकर वाे भी काफी उत्साहित हैं और जाहिर सी बात है कि फैंस भी उन्हें इस अवतार में देखने को बेकरार होंगे।