Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त को 'भूमि' के लिए मिल गई 'बेटी', आलिया भट्ट ने ठुकराया था रोल

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 04:24 PM (IST)

    बताते चलें कि संजय इस रिवेंज ड्रामा से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। उनकी बेटी के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेज के नाम ख़बरों में रहे थे, जिनमें कृति सनोन और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं।

    संजय दत्त को 'भूमि' के लिए मिल गई 'बेटी', आलिया भट्ट ने ठुकराया था रोल

    मुंबई। आलिया भट्ट के इंकार के बाद संजय दत्त को भूमि के लिए ऑनस्क्रीन बेटी मिल गई है। उनकी ये फ़िल्मी बेटी संजय से उम्र में लगभग 27 साल छोटी है और बेहतरीन एक्ट्रेस है।

    संजय की ऑनस्क्रीन बेटी बनने का मौक़ा अदिति राव हैदरी को मिला है। भूमि को उमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग इस वक़्त आगरा में चल रही है। अदिति को फाइनल करने के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि वो इमोशंस को बेहतरीन ढंग से ज़ाहिर करती हैं। उमंग का कहना है कि फ़िल्म में पिता-बेटी की समीकरण कहानी का बेहद अहम हिस्सा है, और अदिति के चेहरे में कोमलता के साथ एक शक्ति का अहसास भी होता है। संजय अपनी इस फ़िल्मी बेटी से मिल भी चुके हैं और दोनों के बीच बांडिंग भी डेवलप हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- सलमान को हो सकती है जेल! आर्म्स एक्ट के 18 साल पुराने केस में फ़ैसला आज

    बताते चलें कि संजय इस रिवेंज ड्रामा से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। उनकी बेटी के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेज के नाम ख़बरों में रहे थे, जिनमें कृति सनोन और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं, लेकिन संजय सबसे ज़्यादा आलिया भट्ट को बेटी बनाना चाहते थे। हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी आलिया इसके लिए तैयार नहीं हुईं और संजय को निराश होना पड़ा।

    इसे भी पढ़ें- बापू आमिर ख़ान के बाद अब ज़ायरा को मिला मां साक्षी तंवर का साथ

    अदिति फिलहाल संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती में रणवीर सिंह के अपोज़िट काम कर रही हैं। अदिति के भूमि में आने से उम्मीद की जा सकती है, कि बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।